देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत 802 करोड़ 95 लाख रुपये का प्रस्ताव केंद्र जल्द स्वीकृत करने का अनुरोध किया. इस दौरान सीएम ने नमामि गंगे परियोजना के तहत केंद्र द्ववारा आवंटित होने वाली राशि को भी जल्द रिलीज करने का अनुरोध किया.
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने केंद्रीय मंत्री शेखावत से सिंचाई विभाग के 142 करोड़ 52 लाख रुपये और लघु सिंचाई विभाग की केंद्र पोषित योजनाओं को पूर्ण करने के लिए 63 करोड़ 57 लाख रुपये जल्द अवमुक्त करने का आग्रह किया. इसके अलावा केदारपुरी में 67 करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से सीवेज प्रबंधन, गंगा की सहायक नदियों में गिरने वाले नालों के प्रदूषित जल के उपचार के लिए 545 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत की 8 परियोजनाएं, काशीपुर आईएनडी और एसटीपी की 97 करोड़ 79 लाख रुपये लागत की परियोजना को लेकर बातचीत की गई