उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM ने जल शक्ति मंत्री से की मुलाकात, नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए 802 करोड़ रिलीज करने की मांग - देहरादून न्यूज

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर नमामि गंगे परियोजना के 802 करोड़ रुपये जल्द जारी करने की मांग की. साथ ही राज्य में केंद्र की चल रहीं अन्य योजनाओं के लिए भी निधि जल्द रिलीज करने का अनुरोध किया.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से राज्य की योजनाओं के लिए जल्द धनराशि जारी करने की मांग की.

By

Published : Jun 15, 2019, 11:44 PM IST

Updated : Jun 15, 2019, 11:54 PM IST

CM ने जल शक्ति मंत्री से की मुलाकात, नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए 802 करोड़ रिलीज करने की मांग

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत 802 करोड़ 95 लाख रुपये का प्रस्ताव केंद्र जल्द स्वीकृत करने का अनुरोध किया. इस दौरान सीएम ने नमामि गंगे परियोजना के तहत केंद्र द्ववारा आवंटित होने वाली राशि को भी जल्द रिलीज करने का अनुरोध किया.

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने केंद्रीय मंत्री शेखावत से सिंचाई विभाग के 142 करोड़ 52 लाख रुपये और लघु सिंचाई विभाग की केंद्र पोषित योजनाओं को पूर्ण करने के लिए 63 करोड़ 57 लाख रुपये जल्द अवमुक्त करने का आग्रह किया. इसके अलावा केदारपुरी में 67 करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से सीवेज प्रबंधन, गंगा की सहायक नदियों में गिरने वाले नालों के प्रदूषित जल के उपचार के लिए 545 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत की 8 परियोजनाएं, काशीपुर आईएनडी और एसटीपी की 97 करोड़ 79 लाख रुपये लागत की परियोजना को लेकर बातचीत की गई

यह भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा: टूटा रिकॉर्ड, यात्रियों का आंकड़ा पहुंचा 18 लाख के पार

बता दें कि वर्तमान में नमामि गंगा के अंतर्गत पहले चरण में गंगा नदी में विभिन्न नालों और सीवर के पानी से हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए उत्तराखंड राज्य के चिन्हित 15 शहरों में 1005 करोड़ लागत की 21 परियोजनाएं स्वीकृत की गईं हैं. वहीं, साल 2017 में स्वीकृत की गई 18 योजनाओं में से 8 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं.

बताया जा रह है कि अन्य 6 योजनाएं अगस्त 2019 तक और 3 दिसंबर 2019 तक और एक योजना फरवरी 2020 तक पूरी कर ली जाएगी. इसी तरह साल 2019 में स्वीकृत की गई 3 योजनाओं के संबंध में निविदा प्रक्रिया गतिमान हैं.

Last Updated : Jun 15, 2019, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details