देहरादून: राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है. उत्तराखंड में 60.67 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है. अब तक प्राप्त परिणामों के अनुसार देहरादून के वैभव गर्ग 682 अंकों के साथ पहले स्थान पर और अमन जुयाल 675 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
टॉपर वैभव ने इसी साल सेंट जोजेफ एकेडमी से 12वीं पास की है. वैभव ने ऑल इंडिया लेवल पर 74वीं रैंक हासिल की है. वहीं, खटीमा के कंजाबाग निवासी विवेक गिरी ने नीट में 550 अंक हासिल किए. जबकि, गौतम ने 670 अंक हासिल किए हैं.