उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मासूमों को भिक्षावृत्ति में धकेलने वाले चार परिवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - dehradun police

देहरादून में रह रहे चार परिवारों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को शिकायत मिली कि ये परिवार मासूम बच्चों से भीख मंगवाने का काम कर रहे हैं. जिसकी जांच करने के बाद पुलिस ने सभी बच्चों को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

By

Published : Jul 1, 2019, 6:14 PM IST

Updated : Jul 1, 2019, 7:16 PM IST

देहरादून: बच्चों से जबरन भीख मंगवाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने चार परिवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस जांच में पता चला कि बच्चों के न चाहते हुए भी उन्हें जबरन भिक्षावृत्ति में धकेला जा रहा है. वहीं, सभी जानकारी सही पाए जाने के बाद चारों परिवारों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

एसएसपी निवेदिता कुकरेती.

इस मामले की जानकारी देते हुए देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि मूल रूप से मध्य प्रदेश और हिमाचल के रहने वाले परिवारों द्वारा अपने बच्चों से भीख मंगवाया जा रहा है. जिनके खिलाफ भिक्षावृत्ति अधिनियम व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जबकि पीड़ित बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी को सुपुर्द कर दिया गया है, जहां उनकी शिक्षा व देखरेख की जाएगी.

पढ़ें:लोकगायक पप्पू कार्की को याद कर नम हुईं लोगों की आंखें, हरदा ने भी दी श्रद्धांजलि

बता दें कि ऑपरेशन मुक्ति के तहत बच्चों को भिक्षावृत्ति से निकालकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है. इस अभियान के तहत पिछले दो महीने में 292 बच्चों को भिक्षावृत्ति से निकाला गया है. जिनकी शिक्षा की देखरेख चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी में की जा रही है.

Last Updated : Jul 1, 2019, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details