देहरादून:नगर निगम बोर्ड की बैठक में 129 मलिन बस्तियों में रहने वालों पर भवन कर लगाने की मुहर लग गई है. नगर निगम 129 मलिन बस्तियों के करीब 40 हजार घरों से भवन कर वसूलेगा. दरअसल, पहले मलिन बस्तियों से वसूली नहीं की जा रही थी. लेकिन इस बार मलिन बस्तियों से भवन कर लेने का निर्णय नगर निगम बोर्ड ने लिया है.
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि 129 मलिन बस्तियों से टैक्स लेने का फैसला लिया है. पहले भी टैक्स लिया जाता था लेकिन किन्हीं कारणों से इसे अस्थायी रूप से रोक दिया गया था. लेकिन बोर्ड निगम ने फिर से इन भवनों से टैक्स वसूली करने का फैसला लिया है.
बता दें कि नगर निगम जब साल 1992 में नगर पालिका था तब मलिन बस्तियों पर भवन कर लगाया गया था. उस समय मलिन बस्तियों में करीब 20 हजार घर थे और वर्तमान धर्मपुर विधायक विनोद चमोली हाउस टैक्स असेसमेंट कमेटी के अध्यक्ष थे. लेकिन जब 1998 में नगर निगम बना तो बस्तियों से भवन कर वसूली का मामला ठंडे बस्ते में चला गया. इस वजह से मलिन बस्तियों के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में भी कर संशोधन नहीं हो पाया जबकि हर पांच साल के बाद संशोधन जरूरी है.
2013 में पूर्व मेयर विनोद चमोली ने भवन कर में संशोधन किया लेकिन बस्तियों का भवन कर स्थगित ही रहा. उसके बाद टैक्स वसूलने के काम किया गया लेकिन किसी कारण अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया. लेकिन फिर से नगर निगम बोर्ड बैठक ने मलिन बस्तियों से भवन कर लेने का प्रस्ताव पारित किया है.