देहरादून: शनिवार रात देहरादून से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. जिसके बाद से दून रेलवे एक बार फिर से विवादों में आ गया है. शंटिंग के दौरान लोको पायलट ने बगैर ब्रेक लगाए कंपार्टमेंट के आखरी डिब्बे को ध्वस्त कर दिया. शाम साढ़े आठ बजे चलने वाली डाउन ट्रेन 3010 के आखिरी कंपार्टमेंट का पटरी से उतर गया. जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. हालांकि कुछ ही देर बाद सारी व्यवस्थाएं ठीक कर ली गई.
हावड़ा एक्सप्रेस हादसा: शंटिंग के दौरान सामने आई रेलवे की लापरवाही, डिब्बे को ट्रैक पर लाने में कर्मचारियों के छूटे पसीने
शंटिंग के दौरान लोको पायलट ने बगैर ब्रेक लगाए कंपार्टमेंट के आखरी डिब्बे को ध्वस्त कर दिया. शाम साढ़े आठ बजे चलने वाली डाउन ट्रेन 3010 के आखिरी कंपार्टमेंट का पटरी से उतर गया
डीरेल हुई दून-हावड़ा एकस्प्रेसय
घटना प्लेटफार्म नंबर दो की है. वाशिंग के बाद दून एक्सप्रेस शंटिंग के लिए प्लेटफार्म पर लग रही थी. यह गाड़ी रात आठ बजे दून से रवाना होती है. प्लेटफार्म पर बैक आते हुए ट्रेन रुकी ही नहीं व अंतिम कोच डेड एंड (अंतिम छोर) को तोड़ता हुआ आगे निकल गया.