उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष ने सीपीयू कर्मियों पर लगाया मारपीट का आरोप - cpu police

पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष रविंद्र आनंद ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर सीपीयू उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह और कुलदीप सैनी पर मारपीट और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया.

सीपीयू कर्मियों पर मारपीट का आरोप.

By

Published : Jun 22, 2019, 4:09 PM IST

देहरादून: पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष रविंद्र आनंद ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर सीपीयू उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह और कुलदीप सैनी पर मारपीट और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया. रविंद्र ने अधिकारियों से शिकायत कर उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की. इस दौरान रविंद्र ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोनों सीपीयू कर्मियों को बर्खास्त नहीं किया तो वे न्यायलय की शरण में जाएंगे.

सीपीयू कर्मियों पर मारपीट का आरोप.

बता दें कि रविंद्र आनंद ने सीपीयू कर्मियों पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि 4 जून की शाम एक चालान का भुगतान करने वे ट्रैफिक ऑफिस जा रहे थे. इस बीच रेसकोर्स में सीपीयू कर्मियों ने उन्हें रोक लिया और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के लिए कहा. लेकिन रविंद्र के पास उस वक्त लाइसेंस मौजूद नहीं था. जिसपर चालान करने के बजाये सीपीयू कर्मियों गाड़ी की चाबी निकालने की कोशिश की. जिसके बाद उनके साथ हाथापाई की, जिसमें उनका कुर्ता फट गया और घड़ी भी टूट गई.

पढ़ें:वन विभाग के कार्यालय में गंदगी की ढेर देख भड़के गढ़वाल आयुक्त, अधिकारी को भेजा नोटिस

हालांकि, 4 जून की रात को ही रविंद्र आनंद सीओ ट्रैफिक को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं. जिसपर सीओ ट्रैफिक ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. लेकिन आश्वासन की बात से असंतुष्ट रविंद्र आनंद ने दर्जनों लोगों के साथ मिलकर 5 जून को एसएसपी को मामले का ज्ञापन सौंपा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details