देहरादनू: देशभर में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है. लेकिन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मवेशी सड़कों पर घूमने को मजबूर हैं. शहर में गोवंश पशु यातायात मार्ग को बाधित कर रहे हैं. बावजूद इसके नगर निगम इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. नगर मिगम का कहना है कि शहर में सिर्फ एक ही कांजी हाउस होने की वजह से आवारा पशुओं को संभालना मुश्किल हो गया है.
बता दें कि नगर निगम के कांजी हाउस में क्षमता से 3 गुना से अधिक पशु मौजूद हैं. नगर निगम के कांजी हाउस में 80 पशु रखने की क्षमता है लेकिन पशुओं की तादाद बढ़ने के कारण 300 से अधिक पशु कांजी हाउस में मौजूद हैं. अब आवारा पशु शहर की सड़कों पर आ गए हैं. जिस कारण शहर में आए दिन हादसे हो रहे हैं.