उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय योजनाओं के लिए सीएम त्रिवेंद्र ने खुद संभाली कमान, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

गुरुवार को सीएम त्रिवेंद्र ने सचिवालय में केंद्रीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट को लेकर समीक्षा बैठक की.

By

Published : May 2, 2019, 6:39 PM IST

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत.

देहारदून: उत्तराखंड में केंद्रीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी के लिए गुरुवार को सीएम त्रिवेंद्र ने सचिवालय में समीक्षा बैठक की. बैठक में शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया और केंद्रीय योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जानकारी दी. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने केंद्र से आ रहे बजट को ठीक तरीके से इस्तेमाल करने की बात कही.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत.

बता दें कि राज्य में कई योजनाओं को केंद्रीय बजट के सहारे पूरा किया जाता है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समीक्षा बैठक कर उनकी प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे केंद्रीय योजनाओं के बजट खर्च को लेकर प्रगति रिपोर्ट बनाएं और जिला स्तर के अधिकारियों को भी प्रगति रिपोर्ट के लिए निर्देशित करें.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि अधिकारियों को अपने लक्ष्य के अनुरूप ही काम करना चाहिए. साथ ही मंत्रियों को भी केंद्र पोषित योजनाओं के लिए समीक्षा बैठक लेनी होगी. ताकि केंद्र से आ रहे बजट का ठीक तरीके से इस्तेमाल हो सके.

वहीं, सीएम त्रिवेंद्र ने केंद्र सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हर व्यक्ति को अपना घर देने, किसानों की आय दोगुनी करने, नौजवानों को रोजगार देने और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी कई योजनाओं पर काम किया है. ऐसे में इन सभी क्षेत्रों पर राज सरकार भी काम कर रही है.

गौर हो कि उत्तराखंड में कई केंद्र पोषित योजनाओं में प्रगति रिपोर्ट बहुत अच्छी नहीं रही है. कई योजनाओं के बजट भी खर्च नहीं हो पाए हैं. ऐसे में अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद कमान संभालते हुए केंद्र पोषित योजनाओं की बेहतर प्रगति के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसके लिए अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंप दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details