देहरादून: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश किया. इस पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट के माध्यम से पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि वो न्यू इंडिया के भविष्य का बजट पेश करने के लिए मोदी सरकार को बधाई देते हैं.
पढे़ं- शर्मनाकः हरिद्वार में गंगा किनारे पड़ी लाश को नोंच कर खा रहे कुत्ते और कौए, कहां हैं जिम्मेदार?
जिसमें मोदी सरकार ने आम आदमी को आयकर में छूट बढ़ा दी है. इसके साथ ही किसानों, गरीबों और आम लोगों के लिए बजट कैसा रहा, इस पर सभी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी ट्वीट के जरिए मोदी सरकार को बधाई दी है.