उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र और अन्य भाजपाई दूसरे राज्यों में डाले हैं डेरा, पार्टी को जिताने छान रहे गलियों की खाक - उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड भाजपा के अनेक दिग्गज नेता अन्य प्रदेशों में अपनी पार्टी की जीत के लिए धूल फांक रहे हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने रविवार को राजस्थान में एक चुनावी कार्यक्रम में शिरकत की

सीएम त्रिवेंद्र रावत व अन्य भाजपाई दूसरे राज्यों में कर रहे प्रचार.

By

Published : Apr 22, 2019, 5:09 AM IST

Updated : Apr 23, 2019, 7:59 AM IST


देहरादूनः उत्तराखंड की सियासत में भले ही इन दिनों सन्नाटा पसरा हो, लेकिन देश में चल रहे लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड के नेता अभी भी रात दिन एक किए हुए हैं. 11 अप्रैल को उत्तराखंड में पहले चरण में हुए मतदान के बाद अब उत्तराखंड भाजपा के तमाम दिग्गज अन्य प्रदेशों में अपनी पार्टी की जीत के लिए धूल फांक रहे हैं. आज किस प्रदेश में रहा उत्तराखंड के नेताओं का दौरा आपको बताते हैं.
सबसे पहले बात करते हैं मुख्यमंत्री की तो मुख्यमंत्री इन दिनों चुनाव प्रचार-प्रसार को लेकर राज्य से बाहर हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने रविवार को राजस्थान में एक चुनावी कार्यक्रम में शिरकत की तो वहीं जयपुर में स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित भी किया.

इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जयपुर से नई दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा पर्वतीय प्रकोष्ठ दिल्ली द्वारा आयोजित पर्वतीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. पर्वतीय सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली- उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू के अलावा बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे.


इस मौके पर उन्होंने प्रदेश में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और केंद्र के सहयोग का उल्लेख किया. इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत देर शाम देहरादून लौट आए.

तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं का एक दल पश्चिम बंगाल के लिए देर शाम रवाना हो गया. भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन के अनुसार पश्चिम बंगाल रवाना होने वाले उत्तराखंड के तीसरे दस्ते में पूर्व मेयर मनोज गर्ग, लोकसभा विस्तारक संजय कुमार, ऋषि कंडवाल, मनोज कुमार और आशुतोष शर्मा शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः वार्ड बढ़ने से नगर निगम की बढ़ी मुश्किलें, चरमराई सफाई व्यवस्था


वहीं इसके बाद हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लिए बीजेपी के नेता जल्द ही रवाना होंगे और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सहित प्रदेश के तमाम बीजेपी नेताओं के अलग-अलग राज्यों के लिए कार्यक्रम लगातार बन रहे हैं.

Last Updated : Apr 23, 2019, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details