उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र ने हरदा को याद दिलाई चुनावी हार, कहा- ग्रह नक्षत्र भी नहीं दिला पा रहे जीत - देहरादून न्यूज

मौजूदा समय में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और चुनावी दौर में इस तरह की बयानबाजी वैसे तो आम होती है लेकिन सूबे के दो दिग्गजों का इस तरह सीधे एक-दूसरे पर आरोप करना राजनीतिक दलों के साथ आम लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Apr 25, 2019, 5:08 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में दो दिग्गजों की आपसी जुबानी जंग खत्म नहीं हो पा रही है. एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हरीश रावत. हरीश रावत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर उनके कामों को लेकर हमला करते रहते हैं तो त्रिवेंद्र सिंह रावत भी बार-बार हरीश रावत को उनकी पुरानी चुनावी हारें याद दिलाते रहते हैं.

सूबे के दो दिग्गजों में जुबानी जंग जारी


बहरहाल, इस बार जब हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया तो एक बार फिर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने चुटकुले अंदाज में हरीश रावत के बयानों का जवाब दिया. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत हमेशा ग्रह नक्षत्रों में ही फंसे रहते हैं और पिछले विधानसभा चुनाव में भी वह इसी में लगे रहे.

दरअसल त्रिवेंद्र सिंह रावत पिछले विधानसभा का जिक्र कर हरीश रावत को उनकी हार की एक बार फिर याद दिला रहे थे. सूबे के दो दिग्गजों की लड़ाई का यह पहला बयान नहीं है, इससे पहले त्रिवेंद्र और हरीश रावत एक-दूसरे पर उनके कामों और चुनावी हारों को लेकर गाहे-बगाहे बयानी हमले करते रहे हैं. हरीश रावत और अन्य कांग्रेसी नेताओं पर हमले का सिलसिला तभी से शुरू है जब से उन्होंने नैनीताल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन करवाया था.

हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी पर कालसर्प योग चल रहा है और उनकी एक महिला के सामने हार तय है. प्रियंका गांधी का जिक्र करते हुए हरीश रावत ने पीएम मोदी के खिलाफ बदलाव की लहर चलने की बात कही और लोकसभा में कांग्रेस के ही सत्ता में आने की बात भी दोहराई थी.


मौजूदा समय में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और चुनावी दौर में इस तरह की बयानबाजी वैसे तो आम होती है लेकिन सूबे के दो दिग्गजों का इस तरह सीधे एक-दूसरे पर आरोप करना राजनीतिक दलों के साथ आम लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ेंःचारधाम यात्रियों के लिए ये है जरूरी खबर, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

हालांकि 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणामों के साथ ही यह तय हो जाएगा कि किस नेता की बातों में कितना दम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details