देहरादूनः उत्तराखंड में दो दिग्गजों की आपसी जुबानी जंग खत्म नहीं हो पा रही है. एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हरीश रावत. हरीश रावत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर उनके कामों को लेकर हमला करते रहते हैं तो त्रिवेंद्र सिंह रावत भी बार-बार हरीश रावत को उनकी पुरानी चुनावी हारें याद दिलाते रहते हैं.
बहरहाल, इस बार जब हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया तो एक बार फिर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने चुटकुले अंदाज में हरीश रावत के बयानों का जवाब दिया. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत हमेशा ग्रह नक्षत्रों में ही फंसे रहते हैं और पिछले विधानसभा चुनाव में भी वह इसी में लगे रहे.
दरअसल त्रिवेंद्र सिंह रावत पिछले विधानसभा का जिक्र कर हरीश रावत को उनकी हार की एक बार फिर याद दिला रहे थे. सूबे के दो दिग्गजों की लड़ाई का यह पहला बयान नहीं है, इससे पहले त्रिवेंद्र और हरीश रावत एक-दूसरे पर उनके कामों और चुनावी हारों को लेकर गाहे-बगाहे बयानी हमले करते रहे हैं. हरीश रावत और अन्य कांग्रेसी नेताओं पर हमले का सिलसिला तभी से शुरू है जब से उन्होंने नैनीताल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन करवाया था.