उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव लड़ने से नहीं पड़ेगा पार्टी के कामकाज पर कोई फर्क: CM त्रिवेंद्र - nainital lok sabha seat

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक बीजेपी में हर प्रक्रिया व्यवस्था के अनुरूप होती है. अजय भट्ट के चुनाव लड़ने से संगठन की रणनीति या मजबूती पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Mar 23, 2019, 12:19 AM IST

देहरादून: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को नैनीताल सीट से मैदान में उतारा है. अब जहां एक तरफ अजय भट्ट को अपनी सीट बचानी है तो वहीं दूसरी तरफ संगठन को कौन संभालेगा, ये भी बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने अजय भट्ट के चुनाव लड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी में हर प्रक्रिया व्यवस्था के अनुरूप होती है. अजय भट्ट के चुनाव लड़ने से संगठन की रणनीति या मजबूती पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अजय भट्ट पहले ही पूरी व्यवस्था कर चुके हैं. भाजपा के संगठन में हर वक्त एक समानांतर व्यवस्था मौजूद रहती है.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

हालांकि मुख्यमंत्री ने ये तो नहीं बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के समानांतर किसे जिम्मेदारी दी गई है लेकिन इतना जरूर इशारा दिया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के चुनाव लड़ने का कोई असर पार्टी पर नहीं पड़ेगा.

आपको बता दें कि बीजेपी हाईकमान ने नैनीताल सीट से भगत सिंह कोश्यारी का टिकट काट दिया है. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को टिकट दिया गया है. भट्ट को 2017 में हुए चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details