देहरादूनः लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आईएसबीटी पर वाई शेप फ्लाईओवर का लोकार्पण कर दिया गया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसका लोकार्पण किया. सीएम रावत ने फ्लाईओवर को जहां यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए जाम से राहत देने वाला बताया, वहीं फ्लाईओवर पर दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए अधिकारियों को निर्देशित भी किया.
देहरादून आईएसबीटी पर शहर से बाहर जाने वाले लोगों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को वाई शेप फ्लाईओवर के रूप में एक बड़ी सौगात दी. फ्लाईओवर का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे आईएसबीटी पर लगने वाले जाम के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण बताया.
यह भी पढ़ेंः बहू के तांडव से परेशान बुजुर्ग दंपति ने पुलिस से मांगी सुरक्षा, CCTV फुटेज भी दिखाई
आपको बता दें कि यह फ्लाईओवर 387 मीटर लंबा है. जिसे करीब 33 करोड़ की लागत से बनाया गया है. फ्लाईओवर में पहुंच मार्ग की लंबाई 210 मीटर है. खास बात यह है कि यह फ्लाईओवर आचार संहिता लगने से पहले ही बनकर तैयार हो गया था, लेकिन इसका लोकार्पण नहीं हो पाया था. ऐसे में अब करीब 2 महीने बाद फ्लाईओवर का लोकार्पण कर दिया गया है.