उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र ने विधायक खजान दास की पत्नी का जाना हाल , दून मेडिकल कॉलेज का भी किया निरीक्षण

दून अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित करने के बाद यहां काफी सुधार देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार को राजपुर विधायक खजान दास की पत्नी के स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंचे.

दून अस्पताल

By

Published : Mar 19, 2019, 8:40 PM IST

देहरादूनः उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों से विधायक खजान दास की पत्नी की तबीयत के बारे में जानकारी हासिल की. राजपुर विधायक की धर्मपत्नी विगत 5 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. उनका यहां पर हार्निया का आपरेशन किया गया था.

वहीं राजपुर विधायक ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि दून अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित करने के बाद यहां काफी सुधार देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बीते 5 दिनों से उनकी पत्नी अस्पताल में एडमिट हैं, ऐसे में उन्होंने अस्पताल में रहते हुए अन्य मरीजों और तीमारदारों से बातचीत की है. सभी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों का रवैया भी मरीजों के प्रति सकारात्मक देखने को मिला है.

सीएम त्रिवेंद्र ने विधायक खजान दास की पत्नी के स्वास्थ्य की ली जानकारी

राजपुर विधायक खजान दास की पत्नी को दून मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया था जिसके बाद अस्पताल के शल्य चिकित्सकों ने उनका ऑपरेशन किया है. फिलहाल चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, इसी कड़ी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत खजानदास की पत्नी का हाल जानने दून अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से स्वास्थ्य की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details