उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनोखी पहल: सैलरी नहीं मिलने से सफाईकर्मी परेशान, नगर आयुक्त ने रोकी खुद की सैलरी - city commissioner ordered to stop his salary

नगर निगम वार्डो में सफाई कर्मचारी लंबे समय से वेतन न मिलने से परेशान हैं. कम वेतन और समय से भुगतान न होने के चलते सफाई कर्मचारियों के परिवारों की स्थिति आये दिन दयनीय होती जा रही है. जिसको देखते हुए बुधवार को सफाईकर्मी अपनी परेशानी को लेकर नगर आयुक्त से मिले. जहां सफाई कर्मचारियों ने नगर आयुक्त को अपनी समस्याओं से रू-ब-रू करवाया.

नगर आयुक्त ने रोकी खुद की सैलरी.

By

Published : Jun 26, 2019, 7:33 PM IST

देहरादून : नगर निगम वार्डों में स्वच्छता समिति, नाला गैंग और रात्रि के सफाई कर्मचारियों को पिछले एक महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. इसके अलावा कर्मचारियों को वेतन कम होने के कारण भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते बुधवार को कर्मचारियों ने वेतन संबधी मामला नगर आयुक्त के सामने रखा. जिस पर पहल करते हुए नगर आयुक्त ने खुद की सैलरी पर भी रोक लगाने के आदेश दिये. नगर आयुक्त ने कहा कि जब तक कर्मचारियों का वेतन नहीं आता तब तक वे भी वेतन नहीं लेंगे. साथ ही नगर आयुक्त ने कहा कि जुलाई महीने में सबसे पहले सफाई कर्मचारियों का वेतन आना चाहिए. उसके बाद ही सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की वेतन आएगा.

नगर आयुक्त ने रोकी खुद की सैलरी.


नगर निगम वार्डो में सफाई कर्मचारी लंबे समय से वेतन न मिलने से परेशान हैं. कम वेतन और समय से भुगतान न होने के चलते सफाई कर्मचारियों के परिवारों की स्थिति आये दिन दयनीय होती जा रही है. जिसको देखते हुए बुधवार को सफाईकर्मी अपनी परेशानी को लेकर नगर आयुक्त से मिले. जहां सफाई कर्मचारियों ने नगर आयुक्त को अपनी समस्याओं से रू-ब-रू करवाया. जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए नगर आयुक्त ने एक नई मिशाल पेश की. नगर आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों के वेतन का भुगतान न होने तक खुद के वेतन पर भी रोक लगाने के आदेश दिये. साथ ही नगर आयुक्त ने इनकी स्थिति को देखते हुए अधिकारियों से पहले सफाई कर्मचारियों के वेतन देने के आदेश जारी किये.


नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि सुबह सफाई कर्मचारी उनसे मिलने आये थे. तब उन्होंने उनसे अपनी परेशानियां साझा की. जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने आदेश दिये कि सफाई कर्मचारियों के वेतन के भुगतान में किसी तरह का बिलंब नहीं होना चाहिए. साथ ही उन्होंने सख्ती से कहा कि जुलाई माह में अधिकारियों से पहले कर्मचारियों के वेतन का भुगतान किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details