देहरादून: आज रायपुर थाना क्षेत्र के पास बड़ा हादसा होते हुए टल गया. यहां एक सिटी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. जिसके कारण बस में बैठी सवारियों को हल्की फुल्की चोटें आई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि वाहन की तेज गति होने के कारण ये हादसा हुआ.
सिटी बस चालक सवारी लेने के चक्कर में तेज रफ्तार से बस इधर से उधर दौड़ाते हैं. जिसके कारण आये दिन सड़क हादसे हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला आज रायपुर थाना क्षेत्र से सामने आया. जहां एक सिटी बस (Uk07 PA 0460) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. गनीमत रही कि इस घटना में किसी को कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.