देहरादूनः राज्य में मौसम ने फिर से एक बार अपना मिजाज बदला है. राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में सोमवार को बारिश हुई. जैसा कि कुछ दिन पहले तक राजधानी समेत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तापमान में बढ़त देखने को मिल रही थी, वहीं अचानक हुई बारिश और तेज हवा के चलते तापमान में एक बार फिर 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.
उत्तराखंड: बदला मौसम का मिजाज, देहरादून समेत कई जगहों पर हुई बारिश, 2 से 3 डिग्री तक गिरा तापमान - देहरादून न्यूज
राज्य में मौसम ने फिर से एक बार अपना मिजाज बदला है. राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में सोमवार को बारिश हुई.
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में सोमवार को पूरे दिन मौसम बदला हुआ रहेगा, वहीं देर शाम तक प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जनपदों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन मंगलवार से प्रदेश में एक बार फिर मौसम सामान्य हो जाएगा. तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होगा.
बरहाल सोमवार को हुई बारिश को हम मार्च महीने की आखिरी बारिश मानकर चल सकते हैं. मौसम निदेशक के अनुसार मार्च में अब आगे बारिश की संभावना काफी कम नजर आ रही है. हो सकता है कि 30 मार्च के आस-पास प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिले.