देहरादूनः होली का त्योहार पूरे देशभर में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. हालांकि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस साल राजनीतिक पार्टियों की होली कहीं न कहीं फीकी नजर आ रही है. राजनीतिक पार्टियों को उम्मीद है कि ये होली, चुनाव में उनके लिए सौगात लेकर आएगी. बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में तमाम नेताओं ने होली खेली और एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में मना होली का जश्न, भाजपाइयों ने गले मिलकर एक-दूसरे को दी बधाई
भाजपा प्रदेश कार्यालय में तमाम नेताओं ने होली खेली और एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी.
इस दौरान भाजपा नेताओं ने लोकसभा चुनाव के बाद ऐसे ही होली मनाने की उम्मीद जताई है.वहीं भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने बताया कि जिस तरह भाजपा कार्यकर्ता पूरी प्रसन्नता और उत्साह के साथ चुनाव से पहले होली खेल रहे हैं उसी तरह चुनाव के बाद भी भाजपाई इसी तरह पूरे प्रसन्नता और उल्लास के साथ होली खेलेंगे. साथ ही दावा किया कि फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. होली का त्योहार सबको जोड़कर चलने वाला त्योहार है.
साथ ही कहा कि होली में राजनीति का कोई प्रश्न नहीं है, लेकिन जिस तरह से पूरे देशभर में चुनाव का माहौल चल रहा है और इसी बीच होली है, लेकिन चुनाव से पहले पूरे हर्षोल्लास के साथ भाजपा कर्यालय में होली मना रहे हैं और चुनाव के बाद भी ऐसे ही होली मनाएंगे.