देहरादून/ सितारगंज/चम्पावत/ पिथौरागढ़/ मसूरी/चमोली/उत्तरकाशीः लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. पूरे राज्य में जश्न का माहौल है. पार्टी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जीत की खुशी मनाई. तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा कार्यकर्ताओं में कितना उत्साह है. उत्तराखंड में भाजपा ने सभी सीटों पर एक बार फिर से जीत दर्ज की.
बता दें कि लोकसभा चुनाव परिणामों के लिए आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई थी. जैसे-जैसे समय बीतता गया सूबे की पांचों लोकसभा सीटों की तस्वीर साफ होती गई और बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ता गया. भाजपा की इस बंपर जीत पर कार्यकर्ताओं के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं. वहीं, विपक्ष में मायूसी नजर आ रही है.
उत्तराखंड में पांचों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी अच्छी खासी बढ़त बनाए हुए हैं और पांचों सीटों पर बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है. ऐसे में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल बना हुआ है. देहरादून शहर में भी जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है. यहां ट्रांसपोर्टर्स बीजेपी की जीत का जश्न बनाते हुए भंडारे वितरण कर रहे हैं. वहीं, उनका कहना है कि सूबे में बीजेपी की भारी जीत से खुशी की लहर है और पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है..
लोकसभा चुनाव के परिणाम पर बोले सीएम, कहा- उन्हें प्रचंड बहुमत की थी उम्मीद
ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सरंक्षक उमेश अहलुवालिया ने कहा कि चुनाव से पहले जितनी भी जनसभाएं हो रहीं थी तभी तय हो गया था कि अबकी बार फिर से मोदी सरकार बनेगी. मोदी सरकार आने जहां पूरे भारत का विकास होगा वहीं उत्तराखंड में भी विकास होगा.
सितारगंज में बीजेपी की भारी जीत को लेकर जश्न का माहौल है.
वहीं, नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट लगातार बढ़त बनाये हुए हैं. जिनकी जीत से आश्वस्त दिखाई दिए कार्यकर्ता और जनता सहित सितारगंज व्यापार मंडल महामंत्री राजीव गुप्ता, आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता शिवचरण जिंदल,व्यापार मंडल युवा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने महाराणा प्रताप चौक पर मिठाई वितरित की और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए.
वहीं, चम्पावत-अल्मोड़ा लोकसभा सीट के परिणाम आने से पहले ही चम्पावत जिले में अति उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर मिष्ठान का वितरण किया. जिस समय भाजपा कार्यकर्ता जश्न मना रहे थे उस समय दोनो विधानसभाओं में मात्र 7 रांउड की गणना हुई थी.
यह भी पढ़ेंःहरिद्वार: निशंक का फिर चला जादू, बसपा-कांग्रेस हुई पस्त
हालांकि सातवें राउंड में भाजपा के अजय टम्टा दोनो विधानसभाओं से 27248 वोट से आगे चल रहे थे. जिसमें अजय टम्टा को 40,220 जबकि कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को मात्र 12,972 मत ही प्राप्त हुए थे.
इसी क्रम में पिथौरागढ़ में भी बीजेपी की इस एकतरफा जीत पर समर्थकों में भारी उत्साह दिखाई दिया. उत्तराखंड समेत देश भर में भाजपा को मिल रहे प्रचंड बहुमत पर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश और प्रदेश की जनता का आभार जताते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को जिस परम वैभव की ओर ले गए उसी का नतीजा है कि आज पूरे देश ने भाजपा पर फिर से भरोसा जताया है.
यह भी पढ़ेंः नैनीताल: अजय भट्ट ने अपने गुरू का तोड़ा रिकॉर्ड, हरदा को तीन लाख से ज्यादा वोटों से दी शिकस्त
भाजपा के अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के चुनाव प्रभारी केदार जोशी ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और नीतियों पर भरोसा जताया है. जिसके लिए आज समस्त भाजपा कार्यकर्ता उनके आभारी है.
वहीं इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और डीडीहाट के विधायक विशन सिंह चुफाल ने कहा कि उन्होंने 40 साल के अपने राजनीतिक में पहली बार ऐसा देखा कि जनता खुद प्रधानमंत्री मोदी को जिताने के लिए प्रचार में लगी हुई थी.
बीजेपी की बंपर जीत को लेकर मसूरी में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की मोदी सरकार बनने जा रही है. जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है.
पूरे देश में कार्यकर्ता खुशियां मना रहे हैं. पहाड़ों की रानी मसूरी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक और पिक्चर पैलेस चौक पर जश्न मनाया गया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई कर खुशी मनाई.