उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चकराता क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण, बड़ी मात्रा में कर्मचारी मिले गैरहाजिर - जागरुकता कार्यक्रम

चकराता क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी नीतू फुलारा ने पाया कि शिक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियां पीछे हैं. उन्होंने केंद्रों में बन रहे पोषाहार की भी जांच की और अनुपस्थित रहने वालों पर एक्शन लेने की बात कही.

महिला एवं बाल विकास अधिकारी का निरीक्षण.

By

Published : Jul 19, 2019, 3:22 PM IST

Updated : Jul 19, 2019, 4:31 PM IST

विकासनगर:चकराता में महिला एवं बाल विकास अधिकारी नीतू फुलारा ने खत पट्टी द्वार के एक दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों व मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्रों पर कई सहायिका व कार्यकत्रियां अनुपस्थित रहीं. इस बात से नाराज अधिकारी ने सभी को चेतावनी देकर उपस्थित रहने का निर्देश दिए.

महिला एवं बाल विकास अधिकारी का निरीक्षण.

महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने मिंडाल, समोग, कुराड, सिचाड और थणता आदि आंगनबाड़ी केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान कहा कि चकराता में लैंगिकता तो अधिक है लेकिन शिक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियां पीछे हैं. नीतू फुलारा ने बताया कि समय-समय पर आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जाता है. इस दौरान अनुपस्थित कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं पर कार्रवाई अमल में लाई जाती है. इसके साथ ही जिन केंद्रों पर पोषाहार नहीं बन रहा है उन पर भी कार्रवाई की जाती है.

यह भी पढें-गंगा में डूब रहे कांवड़िए के लिए जल पुलिस का जवान बना 'देवदूत'

सीडीपीओ नीतू फुलारा ने बताया कि वर्तमान में सरकार कई योजनाएं चला रही है, जिसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नंदा-गौरा देवी धन योजना, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, जननी सुरक्षा योजना और राष्ट्रीय पोषण मिशन जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. मां और बच्चों के पोषण को केन्द्र में रखकर ये कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

Last Updated : Jul 19, 2019, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details