देहरादून: ओएलएक्स से कैमरे खरीदने की बात कह कर घर से 3 कैमरे चोरी करने वाले शातिर ठगों को रायपुर पुलिस ने हरिद्वार बाई-पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के 3 कैमरे बरामद किए हैं. जिसके बाद आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में पेश किया गया. आरोपियों पर पहले से ही दिल्ली और गाजियाबाद में चोरी के मुकदमे चल रहे हैं.
OLX के जरिए झांसा देकर घर से चोरी किए 3 कैमरे
दरअसल, बीते 3 अप्रैल को रायपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सतविंदर ने रायपुर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात लोग कैमरे खरीदने के बहाने से उनके घर पहुंचे थे. जहां उन्होंने कैमरों की जांच परख के साथ ही उसका मोल भाव किया और अगले दिन आने को कहा. लेकिन कुछ ही देर बाद अज्ञात व्यक्ति ने सतविंदर को फोन करके कैमरे की खरीद करने के लिए सहस्त्रधारा क्रॉसिंग पर बुलाया.
इस दौरान कुछ लोगों ने अवतार सिंह के घर रखा कैमरा चोरी कर लिये. जिसकी शिकायत संतविंदर ने रायपुर थाने में की. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर भी नजर रखी. साथ ही पुलिस ने ओएलएक्स पर डाले गये एड और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिल्ली के रहने वाले संदीप सैनी और बुलंदशहर के रहने वाले महेश शर्मा पर शिकंजा कसा. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर इन दोनों को हरिद्वार बाई-पास से गिरफ्तार कर लिया.
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि आरोपियों की दोस्ती ओएलएक्स के जरिए पीड़ित से हुई थी. जैसे ही पीड़ित घर से बाहर निकला दोनों आरोपियों ने घर में रखे कैमरों पर हाथ साफ कर दिया. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों पर पहले से ही मोबाइल, मोटरसाइकिल और कैमरा चोरी के मुकदमे चल रहे हैं.