उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा में हार के बाद BSP ने भंग की सभी कमेटियां, पार्टी में असंतोष - Dehradun News

बसपा के देहरादून जिला अध्यक्ष रहे सत्यपाल ने बताया कि बीते रविवार को बीएसपी द्वारा माजरा में एक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश के नए प्रभारी एमएल तोमर, सूरजमल, हरिदास कटारिया समेत कई नेता शामिल थे. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान कार्यकारिणी भंग किए जाने को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई.

बसपा ने की कमेटियां भंग.

By

Published : Jul 8, 2019, 10:43 PM IST

देहरादून: बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने देहरादून समेत सभी विधानसभाओं की कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. वहीं इस मामले को लेकर पार्टी में अंसतोष भी नजर आने लगा है. देहरादून के जिलाध्यक्ष रहे सत्यपाल का कहना है कि कमेटियों को भंग करने से पूर्व इस विषय पर किसी से भी कोई चर्चा नहीं की गई.

बसपा के देहरादून जिला अध्यक्ष रहे सत्यपाल ने बताया कि बीते रविवार को बीएसपी द्वारा माजरा में एक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश के नए प्रभारी एमएल तोमर, सूरजमल, हरिदास कटारिया समेत कई नेता शामिल थे. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान कार्यकारिणी भंग किए जाने को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई .सत्यपाल ने कहा कि बैठक में संगठन पर आधारित चर्चा जरूर की गई थी. पूरी बैठक के दौरान इस विषय पर किसी भी सदस्य को कुछ नहीं बताया गया. उन्होंने कहा कि यह मामला खुद उनके संज्ञान में काफी देर बाद आया. जिसके बारे में उन्हें खुद भी पता नहीं था. सत्यपाल ने बताया कि कार्यकारिणी में जिला, विधानसभा बूथ स्तर तक के लोग शामिल थे.

बसपा ने की कमेटियां भंग.

दरअसल, बीते रविवार को माझा स्थित अंबेडकर भवन में प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालियान की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई थी. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड प्रभारी एमएल तोमर भी शामिल हुए थे. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसके बाद देहरादून के जिलाध्यक्ष सत्यपाल का कहना है कि उनके संज्ञान में डाले बगैर प्रदेश प्रभारी ने सभी विधानसभाओं की कमेटियों को भंग कर दिया. देहरादून के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यपाल का कहना है कि बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देशानुसार पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर हमेशा काम करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details