देहरादूनःअपने आप को सबसे अनुशासनात्मक संगठन बताने वाली पार्टी भाजपा उत्तराखंड में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उत्तराखंड में पहले से ही 2 भाजपा विधायकों के विवाद पर पार्टी की काफी किरकिरी हो चुकी है तो अब ऋषिकेश में दो भाजपा विधायकों के बीच हुए विवाद ने बीजेपी के सामने एक और समस्या खड़ी कर दी है. जिसमें जांच की बात तो कही जा रही है, लेकिन इस जांच को लेकर सवाल पहले से ही खड़े होने लगे हैं, क्या है पूरा मामला आपको बताते हैं.
लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तराखंड के दो भाजपा विधायकों खानपुर से कुंवर प्रणव चैंपियन और झबरेड़ा से देशराज कर्णवाल के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा बीच-बचाव करने के बाद भी विवाद खत्म नहीं हुआ, जिसके बाद प्रदेश संगठन ने जांच समिति गठित की. लेकिन जांच पर आज भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है और चैंपियन जैसे विधायक आज भी बेलगाम विवादों में बने हुए हैं.
तो वही अब दूसरा विवाद भाजपा के ऋषिकेश विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की दर्जा धारी भाजपा नेता भगतराम कोठारी के बीच हुई तू-तू-मैं-मैं ने पार्टी को नीचा दिखाया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं की इस तू-तू-मैं-मैं ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं