देहरादून: पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी बीजेपी पांचों सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है. इसको लेकर प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ आलाकमान का दौरा जारी है. इसी कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी रविवार को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रदेश कार्यालय से 'भारत के मन की बात' कार्यक्रम की शुरुआत की.
'LED रथ' बीजेपी को दिलाएगी जीत, 'भारत के मन की बात' से 'नए भारत' का होगा उदय - भारत के मन की बात
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी रविवार को 'भारत के मन की बात' कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड पहुंचे. सुशील मोदी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी इस बार भारत के मन की बात कार्यक्रम से देश के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों की राय लेकर संकल्प पत्र जारी करेगी, ताकि एक नए भारत का उदय हो सके.
रविवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी 'भारत के मन की बात' कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड पहुंचे. सुशील मोदी ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में भारत के मन की बात कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद सुशील मोदी ने बताया कि इस बार का घोषणा पत्र जनसंवाद के जरिए तैयार किया जा रहा है. सुशील मोदी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी इस बार भारत के मन की बात कार्यक्रम से देश के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों की राय लेकर संकल्प पत्र जारी करेगी, ताकि एक नए भारत का उदय हो सके.
सुशील मोदी ने बताया कि पूरे देश के लोगों के साथ ये संवाद स्थापित करने के लिए 300 से ज्यादा LED रथ भेजे जा रहे हैं. जिसमें लोगों को तीन वीडियो के माध्यम से जानकारी दी जाएगी. जिसमें पहले वीडियो में केंद्र सरकार की 5 साल की उपलब्धियां, दूसरे वीडियो में कैंपेन एंथम और तीसरी वीडियो में पूरे कार्यक्रम की जानकारी रहेगी.
यह LED रथ पूरे देश में अलग-अलग गांवों जाएंगे. इसके साथ ही लोगों से राय भी लेगें. इन रथों के जरिए 7 हजार से ज्यादा सुझाव पेटियां देश के सभी विधानसभा में भेजी गई है. केंद्र सरकार के इस कैंपेन से 6357171717 पर मिस काल देकर भी जुड़ सकते हैं.