उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आचार संहिता लागू होने के बाद सीएम त्रिवेंद्र बोले- पार्टी के हैं सिपाही, हमेशा तैयार

देश भर में आचार संहिता लागू हो गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भी कहा कि भाजपा चुनाव के लिये फौज की तरह तैयार है.

भाजपा चुनाव के लिये

By

Published : Mar 10, 2019, 8:49 PM IST

देहरादून/ नैनीतालः केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तिथियों का एलान कर दिया है. इसके साथ ही देश भर में आचार संहिता लागू हो गई है. प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. हम पार्टी के सिपाही हैं और हम हमेशा तैयार रहते हैं. वहीं प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा चुनाव के लिये फौज की तरह तैयार है.

आचार संहिता लागू होने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव आयोग द्वारा देश में लोकसभा चुनावों की घोषणा किये जाने का स्वागत किया है. साथ ही चुनावों की सफलता के लिये चुनाव आयोग को शुभकामनायें भी दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र की महत्वपूर्ण प्रक्रिया है.

प्रदेश में चुनावों को निष्पक्षता, ईमानदारी तथा पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिये राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. इस चुनाव में प्रदेश के नये मतदाता के रूप में बड़ी संख्या में हमारे युवा मतदाता चुनाव में अपनी भागीदारी निभायेंगे. युवा भारत के निर्माण में भी अपना योगदान देंगे. उन्होंने प्रदेशवासियों से लोकतंत्र के इस महान पर्व की सफलता के लिये अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की भी अपेक्षा की है.

प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भी कहा कि भाजपा चुनाव के लिये फौज की तरह से तैयार है. भाजपा ने बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक की तैयारी कर ली है और चुनाव के लिये पूरा नेट्वर्क मजबूती से खड़ा है. उन्होंने कहा कि एक फोन पर भाजपा उस तरह से खड़ी हो जाती है, जिस तरह से एक आदेश पर फौज खड़ी होती है.

अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा एक बार फिर से इतिहास दोहराएगी ओर प्रदेश की सभी पांचों सीट जीतेगी. वहीं कांग्रेस के पांचों सीट जीतने के दावों का जवाब देते हुए अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस 2014 और 2017 के चुनाव की तरह ही हवा हवाई साबित होगी. अजय भट्ट ने कांग्रेस को झूठ बोलने ओर भ्रम फैलाने की मशीन बताया.


अजय भट्ट ने कहा कि जब देश को एक होकर रहने की जरूरत है, उस समय वह एयर स्ट्राइक ओर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े कर रहे हैं और पाकिस्तान को खुशी दे रहे हैं. अब कांग्रेस को कोई गम्भीरता से नहीं ले रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details