देहरादून/ नैनीतालः केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तिथियों का एलान कर दिया है. इसके साथ ही देश भर में आचार संहिता लागू हो गई है. प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. हम पार्टी के सिपाही हैं और हम हमेशा तैयार रहते हैं. वहीं प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा चुनाव के लिये फौज की तरह तैयार है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव आयोग द्वारा देश में लोकसभा चुनावों की घोषणा किये जाने का स्वागत किया है. साथ ही चुनावों की सफलता के लिये चुनाव आयोग को शुभकामनायें भी दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र की महत्वपूर्ण प्रक्रिया है.
प्रदेश में चुनावों को निष्पक्षता, ईमानदारी तथा पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिये राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. इस चुनाव में प्रदेश के नये मतदाता के रूप में बड़ी संख्या में हमारे युवा मतदाता चुनाव में अपनी भागीदारी निभायेंगे. युवा भारत के निर्माण में भी अपना योगदान देंगे. उन्होंने प्रदेशवासियों से लोकतंत्र के इस महान पर्व की सफलता के लिये अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की भी अपेक्षा की है.