देहरादूनः कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के पांचों सांसदों के कार्यकाल को निराशाजनक बताया है. कांग्रेस का कहना है कि इन 5 सालों में उत्तराखंड के पांचों सांसदों ने प्रदेश के हित के लिए कोई सवाल नहीं किए.कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मथुरा जोशी ने प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी के पांचों सांसदों पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि इन 5 सालों में बीजेपी के पांचों सांसदों की परफॉर्मेंस घोर निराशाजनक रही है.
उन्होंने आंकड़े बताते हुए कहा कि बीजेपी सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने सदन में सिर्फ 10 सवाल उठाये, जबकि सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने मात्र 33 प्रश्न, अजय टम्टा ने 69 प्रश्न उठाये वहीं डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने 389 और भुवन चंद खंडूरी ने 104 प्रश्न उठाए, जो कि निराशाजनक है.
उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा के पांचों सांसद उत्तराखंड के प्रति गंभीर नहीं है और सवाल उठाने में नाकामयाब रहे हैं.