देहरादूनः विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन के भीतर प्रश्नकाल के दौरान सत्तापक्ष के विधायकों ने ही प्रदेश में चरमराती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. साथ प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस उच्चाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने के विषय में न्यायालय द्वारा रोक लगाने के बाद पुनः प्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण बहाल करने की बात कही है.
बागेश्वर से विधायक चंदन राम दास ने कहा कि टिहरी में अनुसूचित वर्ग की महिलाओं के साथ बीते 3 महीनों में करीब 3 घटनाएं हो चुकी हैं. जिससे अनुसूचित समाज के लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हालांकि, इन मामलों में दोषियों की गिरफ्तारी भी हुई है लेकिन, बावजूद इसके बड़े अधिकारी इन मामलों पर गंभीर नहीं है.
ऐसे में टिहरी जिले के जिलाधिकारी और एसएसपी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इस संबंध में मुख्यमंत्री से अनुसूचित वर्ग के सभी विधायकों ने मुलाकात की. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.