देहरादून: प्रदेश में बीजेपी के जाने माने और अक्सर विवादों में रहने वाले नेता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल के बीच छिड़ी जुबानी जंग ने पार्टी की साख पर बट्टा लगा दिया है. दोनों ही विधायकों के विवाद को सुलझाने और कार्रवाई करने के मामले में पार्टी का ढीला रवैया देखने को मिल रहा है. पार्टी की जांच समिति द्वारा की गयी जांच पूरी होने के कई दिन बाद भी इस विवाद पर अभीतक कुछ निर्णय नहीं हो पाया है. वहीं इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि उन्हें अभीतक इस रिपोर्ट को पढ़ने का टाइम ही नहीं मिला.
खानुपर से बीजेपी विधायक चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच पिछले कई महीनों से चल रहे विवाद पर पार्टी ने अबतक कोई एक्शन नहीं लिया है. भाजपा के इन दोनों विधायकों ने इस लोकसभा चुनावों के दौरान पार्टी की साख पर खूब बट्टा लगाया. खानपुर विधायक चैंपियन ने तो वर्तमान केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को चुनावों से पहले बाहरी बताकर उनका विरोध भी किया था. बावजूद पार्टी ने उनके खिलाफ कोई सख्ती नहीं दिखाई.
पढ़ें-सूरत कांड से भी नहीं लिया सबक, हल्द्वानी में कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा राम भरोसे
वहीं, जैसे ही प्रदेश में मामले ने तूल पकड़ा वैसे ही प्रदेश अध्यक्ष ने मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेठी गठित कर दी. विधायक विवाद मामले में जांच कमेटी की जांच पूरी होने के बाद भी अबतक दोनों विधायकों पर कार्रवाई नहीं हो पाई है. बताया गया कि कई बार बुलाने पर भी विधायक जांच कमेटी के सामने पेश नहीं हुए. जांच कमेटी ने जैसे-तैसे रिपोर्ट तैयार कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भेजा दी. लेकिन अफसोस कि जांच रिपोर्ट को शीर्ष नेताओं को सौंपे हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन इस पर अभीतक कोई निर्णय नहीं आ पाया है.