देहरादून:बीजेपी के झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों दोनों के बीच चल रही कानूनी प्रक्रिया के तहत विधायक चैंपियन के समर्थकों के जेल जाने की घटना को झबरेड़ा विधायक देशराज ने पूरी तरह से सही माना है.
इतना ही नहीं विधायक कर्णवाल ने इस मामले में गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी से मुलाकात करने के बाद कहा कि मेरी पत्नी और मेरे खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले चैंपियन के लोग जेल गए हैं, इस बात से मैं खुश हूं और इस पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई होने के चलते वे उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी का आभार प्रकट करने आए हैं.
चैंपियन के समर्थकों के जेल जाने के मामले को पूर्ण रूप से सही ठहराते हुए कर्णवाल ने कहा कि अब इस मामले में आगे भविष्य में कोई समस्या ना हो, इसके लिए उन्होंने पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी को सभी बातों से अवगत करा दिया है, ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी न हो.
मेरी तरफ से विवाद खत्म है: कर्णवाल
कर्णवाल ने कहा कि उनकी तरफ से चैंपियन को लेकर सभी तरह के विवाद खत्म हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद प्रणव चैंपियन इस विवाद को खत्म करने के मूड में नहीं हैं. ऐसे में इस मामले पर अब सरकार और संगठन को आगे की कार्रवाई करनी है.