उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DGP से मुलाकात के बाद बोले विधायक कर्णवाल, कहा- विवाद खत्म करने के मूड में नहीं हैं चैंपियन - देहरादून न्यूज

भाजपा के दो विधायकों देशराज कर्णवाल और कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. यह विवाद काफी लंबे समय से चला आ रहा है. देशराज ने पार्टी और संगठन से कार्रवाई करने की मांग की है.

विधायक कर्णवाल

By

Published : Jun 13, 2019, 9:02 PM IST

देहरादून:बीजेपी के झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों दोनों के बीच चल रही कानूनी प्रक्रिया के तहत विधायक चैंपियन के समर्थकों के जेल जाने की घटना को झबरेड़ा विधायक देशराज ने पूरी तरह से सही माना है.

इतना ही नहीं विधायक कर्णवाल ने इस मामले में गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी से मुलाकात करने के बाद कहा कि मेरी पत्नी और मेरे खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले चैंपियन के लोग जेल गए हैं, इस बात से मैं खुश हूं और इस पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई होने के चलते वे उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी का आभार प्रकट करने आए हैं.

चैंपियन के समर्थकों के जेल जाने के मामले को पूर्ण रूप से सही ठहराते हुए कर्णवाल ने कहा कि अब इस मामले में आगे भविष्य में कोई समस्या ना हो, इसके लिए उन्होंने पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी को सभी बातों से अवगत करा दिया है, ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी न हो.

विधायक कर्णवाल और चैंपियन के बीच विवाद खत्म नहीं हो रहा है.

मेरी तरफ से विवाद खत्म है: कर्णवाल

कर्णवाल ने कहा कि उनकी तरफ से चैंपियन को लेकर सभी तरह के विवाद खत्म हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद प्रणव चैंपियन इस विवाद को खत्म करने के मूड में नहीं हैं. ऐसे में इस मामले पर अब सरकार और संगठन को आगे की कार्रवाई करनी है.

यह भी पढ़ेंः नशे का अड्डा बना हल्द्वानी, इतनी बड़ी खेप देख पुलिस भी रह गई दंग

वहीं इस मामले में कर्णवाल ने चैंपियन के खिलाफ फिर एक बार टिप्पणी करते हुए कहा कि जुर्म करने वाले से बड़ा गुनहगार जुर्म सहने वाला होता है. ऐसे में वह बाबा साहेब अंबेडकर के पद चिह्नों पर चलते हुए किसी भी तरह के जुर्म को नहीं सहेंगे.

मीडियाकर्मी के साथ अभद्रता करने पर मांगनी होगी माफी

वहीं दूसरी तरफ विधायक चैंपियन द्वारा दिल्ली में मीडियाकर्मी पर हाथ उठाकर अभद्रता करने के मामले को देशराज ने गंभीर बताया है. वायरल हुए वीडियो के संबंध में विधायक उन्होंने कहा कि चैंपियन द्वारा मीडियाकर्मी के साथ की गई घटना दुखद है.

अगर यह बात सही है तो चैंपियन को इस मामले में मीडिया से माफी मांगनी चाहिए. विधायक देशराज ने कहा कि देश में मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है ऐसे में विधायक चैंपियन द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देना इस बात को दर्शाता है कि वह किस तरह की प्रवृत्ति रखते हैं यह घटना वाकई अफसोसजनक है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details