उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवभूमि में भाजपा नेताओं की होगी ताबड़तोड़ रैलियां, पीएम मोदी सहित कई दिग्गज करेंगे संबोधित - देहरादून न्यूज

आगामी एक हफ्ते में बीजेपी के तकरीबन आधा दर्जन शीर्ष दिग्गज देवभूमि के अलग-अलग जगह पर ताबड़तोड़ रैलियां करने वाले हैं.

देवभूमि में भाजपा नेताओं की रैलियां

By

Published : Mar 29, 2019, 11:37 PM IST

देहरादूनः आगामी एक हफ्ते में देवभूमि की शांत वादियों में चुनावी शोर अपने चरम पर होगा. जिसका असर आने वाले इस हफ्ते में देवभूमि की वादियों में देखने को मिलेगा. अब तक मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के तकरीबन आधा दर्जन शीर्ष दिग्गज देवभूमि के अलग-अलग जगह पर ताबड़तोड़ रैलियां करने वाले हैं.

आगामी एक हफ्ते में बीजेपी की राज्य में अनेक बड़ी रैली होंगी. इस दौरान पीएम मोदी सहित अनेक दिग्गज संबोधित करेंगे.

उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों का सियासी दंगल अपने चरम की और है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा कई केंद्रीय मंत्री उत्तराखंड के उत्तरकाशी से लेकर हल्द्वानी तक और पिथौरागढ़ से लेकर हरिद्वार के मंगलोर तक ताबड़तोड़ रैलियां करने वाले हैं, क्या कुछ है पूरा कार्यक्रम आपको बताते हैं.

1 अप्रैल को आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह

  • 11 बजे, पिथौरागढ़-अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र
  • 12 बजे, बागेश्वर-अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र
  • 1:30 बजे, कोटद्वार-पौड़ी लोकसभा क्षेत्र
  • 3 बजे झबरेड़ा-हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र

3 अप्रैल को आएंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
उत्तरकाशी- टिहरी लोकसभा क्षेत्र

3 अप्रैल-शाहनवाज हुसैन

  • 11:30 बजे, सहसपुर-टिहरी लोकसभा क्षेत्र
  • 1 बजे, धर्मपुर-हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र
  • 5 बजे, भगवान-हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र

5 अप्रैल को आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
देहरादून-टिहरी लोकसभा क्षेत्र

6 अप्रैल को आएंगे वरिष्ठ बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी

  • सितारगंज-नैनीताल लोकसभा क्षेत्र
  • किच्छा-नैनीताल लोकसभा क्षेत्र
  • गदरपुर-नैनीताल लोकसभा क्षेत्र
  • हल्द्वानी-नैनीताल लोकसभा क्षेत्र

8 अप्रैल को आएंगे अमित शाह
हल्द्वानी-नैनीताल लोकसभा क्षेत्र

8 अप्रैल को स्मृति ईरानी

  • रामनगर- नैनीताल लोकसभा क्षेत्र
  • बागेश्वर- अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र
  • टिहरी- टिहरी लोकसभा क्षेत्र
  • ऋषिकेश-हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र

यह भी पढ़ेंः नारायण गांव के लोगों ने किया चुनाव बहिष्कार का एलान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

बीजेपी के ये चुनावी कार्यक्रम अब तक मिली जानकारियों के अनुसार हैं. बीजेपी लगातार अपने कार्यक्रमों को अपडेट कर रही है और किसी भी समय इस चुनावी होड़ में किसी भी नए नेता का नाम जुड़ सकता है साथ ही इन जनसभाओं में संशोधन भी हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details