देहरादूनः आगामी एक हफ्ते में देवभूमि की शांत वादियों में चुनावी शोर अपने चरम पर होगा. जिसका असर आने वाले इस हफ्ते में देवभूमि की वादियों में देखने को मिलेगा. अब तक मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के तकरीबन आधा दर्जन शीर्ष दिग्गज देवभूमि के अलग-अलग जगह पर ताबड़तोड़ रैलियां करने वाले हैं.
उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों का सियासी दंगल अपने चरम की और है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा कई केंद्रीय मंत्री उत्तराखंड के उत्तरकाशी से लेकर हल्द्वानी तक और पिथौरागढ़ से लेकर हरिद्वार के मंगलोर तक ताबड़तोड़ रैलियां करने वाले हैं, क्या कुछ है पूरा कार्यक्रम आपको बताते हैं.
1 अप्रैल को आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह
- 11 बजे, पिथौरागढ़-अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र
- 12 बजे, बागेश्वर-अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र
- 1:30 बजे, कोटद्वार-पौड़ी लोकसभा क्षेत्र
- 3 बजे झबरेड़ा-हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र
3 अप्रैल को आएंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
उत्तरकाशी- टिहरी लोकसभा क्षेत्र
3 अप्रैल-शाहनवाज हुसैन
- 11:30 बजे, सहसपुर-टिहरी लोकसभा क्षेत्र
- 1 बजे, धर्मपुर-हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र
- 5 बजे, भगवान-हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र