देहरादूनः दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंची बीसीसीआई की एफिलिएशन टीम ने प्रदेश के सक्रिय चारों एसोसिएशनों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान बीसीसीआई ने एसोसिएशनों द्वारा खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधा के सम्बंध में चर्चा की. साथ ही उत्तराखंड क्रिकेट को मान्यता देने को लेकर राय जानी. इसके साथ ही बीसीसीआई द्वारा एसोसिएशनों से 24 बिन्दुओं पर मांगी गई रिपोर्ट का अध्ययन किया.
देहरादून पहुंची बीसीसीआई की एफिलिएशन टीम के सदस्य सबा करीम और अंशुमन गायकवाड़ ने दौरे के पहले दिन प्रदेश के सक्रिय चारों एसोसिएशनो में से दो क्रिकेट एसोसिएशन, "उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन और यूनाइटेड क्रिकेट एसोसिएशन" से मुलाकात की थी.
इसके बाद दौरे के दूसरे दिन बीसीसीआई की एफिलिएशन टीम ने मंगलवार को उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सदस्यों से मुलाकात की. बीसीसीआई की एफिलेशन टीम का देहरादून आकर प्रदेश के चारों एसोसिएशनों से मुलाकात करने का मुख्य उद्देश्य था कि उत्तराखंड राज्य को क्रिकेट की मान्यता मिल सके. हालांकि चारों एसोसिएशनों से मुलाकात कर बीसीसीआई की एफिलेशन टीम ने रिपोर्ट तैयार कर ली है और जल्द ही बीसीसीआई को सौंप देगी.
चारों एसोसिएशनों को साथ होना जरूरी
उत्तराखंड राज्य बने 18 साल से ज्यादा का समय हो गया है और इन 18 सालों में प्रदेश के क्रिकेट को मान्यता दिलाने के लिए कई कोशिशें की जा चुकी हैं लेकिन अभी तक प्रदेश को क्रिकेट की मान्यता नहीं मिल पाई है.