उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BCCI की टीम ने चारों क्रिकेट एसोसिएशन से की मुलाकात, जल्द ही उत्तराखंड को मिलेगी मान्यता - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड में क्रिकेट को मान्यता दिलाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास हो रहे हैं. इस संबंध में बीसीसीआई की एफिलिएशन टीम देहरादून पहुंची और प्रदेश के चारों क्रिकेट एसोसिएशन से मुलाकात की. प्रदेश में क्रिकेट को मान्यता दिलाने के लिए कई बार प्रयास हुआ लेकिन सफलता नहीं मिली.

उत्तराखंड क्रिकेट मान्यता

By

Published : Jun 18, 2019, 10:24 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 10:33 PM IST

देहरादूनः दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंची बीसीसीआई की एफिलिएशन टीम ने प्रदेश के सक्रिय चारों एसोसिएशनों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान बीसीसीआई ने एसोसिएशनों द्वारा खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधा के सम्बंध में चर्चा की. साथ ही उत्तराखंड क्रिकेट को मान्यता देने को लेकर राय जानी. इसके साथ ही बीसीसीआई द्वारा एसोसिएशनों से 24 बिन्दुओं पर मांगी गई रिपोर्ट का अध्ययन किया.

देहरादून पहुंची बीसीसीआई की एफिलिएशन टीम के सदस्य सबा करीम और अंशुमन गायकवाड़ ने दौरे के पहले दिन प्रदेश के सक्रिय चारों एसोसिएशनो में से दो क्रिकेट एसोसिएशन, "उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन और यूनाइटेड क्रिकेट एसोसिएशन" से मुलाकात की थी.

इसके बाद दौरे के दूसरे दिन बीसीसीआई की एफिलिएशन टीम ने मंगलवार को उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सदस्यों से मुलाकात की. बीसीसीआई की एफिलेशन टीम का देहरादून आकर प्रदेश के चारों एसोसिएशनों से मुलाकात करने का मुख्य उद्देश्य था कि उत्तराखंड राज्य को क्रिकेट की मान्यता मिल सके. हालांकि चारों एसोसिएशनों से मुलाकात कर बीसीसीआई की एफिलेशन टीम ने रिपोर्ट तैयार कर ली है और जल्द ही बीसीसीआई को सौंप देगी.

प्रदेश में क्रिकेट की मान्यता को लेकर बीसीसीआई की एफिलिएशन टीम देहरादून पहुंची.

चारों एसोसिएशनों को साथ होना जरूरी

उत्तराखंड राज्य बने 18 साल से ज्यादा का समय हो गया है और इन 18 सालों में प्रदेश के क्रिकेट को मान्यता दिलाने के लिए कई कोशिशें की जा चुकी हैं लेकिन अभी तक प्रदेश को क्रिकेट की मान्यता नहीं मिल पाई है.

यह भी पढ़ेंः29 दुकानदारों ने टिहरी झील में समाधि लेने की दी चेतावनी, जानिए क्यों?

हालांकि प्रदेश को क्रिकेट की मान्यता मिलने में कहीं न कहीं प्रदेश के चारों एसोसिएशनों की आपसी लड़ाई के चलते ही अभी तक राज्य को क्रिकेट की मान्यता नही मिल पाई है. लेकिन मौजूदा समय में प्रदेश के तीन एसोसिएशनों ने सहमति कर आपसी विलय करने पर समर्थन किया है लेकिन एक एसोसिएशन अपने आप को विलय करने को तैयार नही है.

25 या 26 जून को आ सकती है बीसीसीआई की रिपोर्ट

प्रदेश को क्रिकेट की मान्यता को लेकर बीसीसीआई ने भी कसरत तेज कर दी है. लिहाजा बीसीसीआई की एफिलिएशन टीम ने चारों एसोसिएशनो से मुलाकात कर सारी जानकारियां ली और रिपोर्ट बनाकर तैयार कर लिया है.

जिसके बाद एफिलिएशन टीम, बीसीसीआई के हेड ऑफिस में रिपोर्ट सौंपेगा और उच्च अधिकारियों के मंथन के बाद निर्णय लिया जाएगा कि उत्तराखंड को मान्यता मिलेगी या नही और इसकी स्थिति लगभग 25 या 26 जून को स्पष्ट हो सकती है जब बीसीसीआई द्वारा मान्यता की रिपोर्ट भेजी जाएगी.

Last Updated : Jun 18, 2019, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details