देहरादून: गुरुवार को पलटन बाजार में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर एक फर्नीचर व्यवसायी ने हमला कर दिया. जिसमें नगर निगम का एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद अन्य कर्मचारियों ने घायल कर्मचारी को दून अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, हमले की सूचना मिलते ही निगम के अन्य कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार का एलान कर दिया और नगर आयुक्त से मिलकर फर्नीचर व्यवसायी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
बता दें कि देहरादून के पलटन बाजार में नगर निगम द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया है. जिसका व्यापारियों द्वारा लगातार विरोध होता रहा. गुरुवार को भी जब नगर निगम की टीम पलटन बाजार में अतिक्रमण हटाने गई तो व्यापारियों द्वारा इसका विरोध किया गया. इस दौरान नगर निगम की टीम और फर्नीचर व्यापारी में झड़प हो गई. जिसमें नगर निगम के एक कर्मचारी का हाथ टूट गया. जिसे आनन-फानन में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया.