उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोदी कैबिनेट में शामिल होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने निशंक को दी बधाई, कांग्रेस ने कसा तंज - Assembly Speaker congratulated Nishank

कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने डॉक्टर निशंक को बधाई देते हुए कहा कि डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को केंद्रीय कैबिनेट में स्थान देने का कदम स्वागत योग्य है. इस दौरान हीरा सिंह बिष्ट ने तंज कसते हुए कहा कि बीते 5 सालों में राज्य के डबल इंजन का कहीं अता पता नहीं चल पाया.

विधानसभा अध्यक्ष ने दी निशंक को बधाई.

By

Published : May 30, 2019, 11:23 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने हरिद्वार लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद चुने गये रमेश पोखरियाल निशंक को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर शुभकामनाएं दी हैं. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि निशंक को उत्तराखंड को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि वे खुद हरिद्वार लोकसभा से ताल्लुक रखते हैं. प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि वे पीएम मोदी को उनकी कैबिनेट में उत्तराखंड को प्रतिनिधित्व देने पर धन्यवाद देते हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ने दी निशंक को बधाई.

वहीं कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने डॉक्टर निशंक को बधाई देते हुए कहा कि डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को केंद्रीय कैबिनेट में स्थान देने का कदम स्वागत योग्य है. इस दौरान हीरा सिंह बिष्ट ने तंज कसते हुए कहा कि बीते 5 सालों में राज्य के डबल इंजन का कहीं अता पता नहीं चल पाया. आशा है इस बार ऐसा नहीं होगा. हीरा सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार मोदी सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी और कर्मचारी, बेरोजगार ,किसानों, मजदूरों सहित सार्वजनिक उपक्रमों को सुरक्षित रखकर देश की गरिमा को आगे बढ़ाएगी.

हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि वे मोदी सरकार से उम्मीद करते हैं कि मोदी सरकार माइनॉरिटीस पर भी विशेष ध्यान देगी. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सांसदों को जो बातें कही हैं वो वाकई में अच्छी हैं . कांग्रेसी नेता ने कहा कि आने वाले समय में पता चल जाएगा कि कितने सांसद गरीबों के साथ कतार में खड़े होते हैं क्योंकि बीजेपी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर रहता है. Conclusion: गौरतलब है कि हरिद्वार लोकसभा से सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को केंद्रीय कैबिनेट स्थान मिलने के बाद जहां भाजपा में उत्साह का माहौल है तो वही कांग्रेस पार्टी ने भी डॉ निशंक को बधाई देते हुए उन्हें जनता से किए गए वायदों को निभाने की याद दिलाई है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details