देहरादूनः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शासन द्वारा राज्य में प्रशासनिक सर्जरी की जा रही है. इसी क्रम में शासन ने बुधवार को एक IAS और 9 PCS अधिकारियों के तबादले करते हुए उनके दायित्वों में फेरबदल कर नई जिम्मेदारी सौंपी है. जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के जिलाधिकारी और अपर आयुक्त, राजस्व परिषद का अतिरिक्त प्रभार एवं निदेशक, मंडी परिषद का अतिरिक्त पदभार संभाल रहे आईएएस विनोद कुमार सुमन को निदेशक, मंडी परिषद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त कर दिया है. इसके साथ ही अपर निदेशक, प्रशिक्षण निर्देशालय, हल्द्वानी का पदभार संभाल रहे पीसीएस बीएस चलाल को वर्तमान तैनाती के साथ निदेशक, मंडी परिषद, रुद्रपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, निदेशक झरना कमठान को एडीबी (शहरी विकास) के अपर परियोजना निदेशक के पदभार से अवमुक्त किया गया. पीसीएस अरविंद कुमार पांडे को अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा से हटाकर अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग बनाया गया है.
पीसीएस बीएल फिरमाल को अपर जिलाधिकारी पौड़ी से हटाकर अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा, पीसीएस गिरीश चंद गुणवंत को अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से हटाकर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है.