उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड शासन ने एक IAS और 9 PCS अधिकारियों के किए तबादले, यहां देखें लिस्ट - उत्तराखंड न्यूज

शासन ने बुधवार को एक IAS और 9 PCS अधिकारियों के तबादले कर दिए. आईएएस विनोद कुमार सुमन को निदेशक, मंडी परिषद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त कर दिया है. अपर निदेशक, प्रशिक्षण निर्देशालय, हल्द्वानी का पदभार संभाल रहे पीसीएस बीएस चलाल को वर्तमान तैनाती के साथ निदेशक, मंडी परिषद, रुद्रपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

एक IAS और 9 PCS अधिकारियों का तबादला

By

Published : Mar 6, 2019, 11:08 PM IST


देहरादूनः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शासन द्वारा राज्य में प्रशासनिक सर्जरी की जा रही है. इसी क्रम में शासन ने बुधवार को एक IAS और 9 PCS अधिकारियों के तबादले करते हुए उनके दायित्वों में फेरबदल कर नई जिम्मेदारी सौंपी है. जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के जिलाधिकारी और अपर आयुक्त, राजस्व परिषद का अतिरिक्त प्रभार एवं निदेशक, मंडी परिषद का अतिरिक्त पदभार संभाल रहे आईएएस विनोद कुमार सुमन को निदेशक, मंडी परिषद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त कर दिया है. इसके साथ ही अपर निदेशक, प्रशिक्षण निर्देशालय, हल्द्वानी का पदभार संभाल रहे पीसीएस बीएस चलाल को वर्तमान तैनाती के साथ निदेशक, मंडी परिषद, रुद्रपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, निदेशक झरना कमठान को एडीबी (शहरी विकास) के अपर परियोजना निदेशक के पदभार से अवमुक्त किया गया. पीसीएस अरविंद कुमार पांडे को अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा से हटाकर अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग बनाया गया है.
पीसीएस बीएल फिरमाल को अपर जिलाधिकारी पौड़ी से हटाकर अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा, पीसीएस गिरीश चंद गुणवंत को अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से हटाकर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है.

पीसीएस प्रकाश चंद दुमका को सचिव, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के पदभार से मुक्तकर महाप्रबंधक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) के साथ ही एपीडी, एडीबी (शहरी विकास) की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. पीसीएस डॉ शिव कुमार बरनवाल को रेल विकास निगम, ऋषिकेश के साथ-साथ अपर जिलाधिकारी, पौड़ी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.

इसी क्रम में पीसीएस अनिल चन्याल को डिप्टी कलेक्टर चंपावत के पद पर किया गया तबादला आदेश को निरस्त करते हुए शासन ने डिप्टी कलेक्टर नैनीताल भेजा है. पीसीएस दयानंद सरस्वती को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल के पद पर किया गया तबादला आदेश को निरस्त करते हुए उन्हें चंपावत का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details