देहरादून: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. ऐसे में नैनीताल से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार अजय भट्ट वापस देहरादून लौट आये हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान अजय भट्ट बतौर प्रदेश अध्यक्ष खूब सुर्खियों में रहे. ये बात अलग है कि वे सीधे तौर पर इन मामलों से कहीं नहीं जुड़े रहे. कभी नेम प्लेट हटाने तो कभी पोस्टर बैनरों से अजय भट्ट की फोटो हटने के कारण वे चर्चाओं में रहे. ऐसे में देहरादून पहुंचते ही अजय भट्ट ने कहा कि अब मैं आ गया हूं तो सब ठीक हो जाएगा.
लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ बीजेपी को अपनी ही पार्टी के अंदर चल रहे द्वंद का सामना करना पड़ा. इनमें सबसे ज्यादा जो मामाला सुर्खियों में आया वो प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की नेम प्लेट को हटाने वाला रहा. इसके अलावा मंच और पोस्टर बैनरों में जगह को लेकर भी पार्टी में मन मुटाव रहा. लोकसभा चुनाव के बावजूद कई लोग गाहे-बगाहे पार्टी में चल रही इन सब चीजों को एक नये बदलाव के तौर पर देख रहे थे. हालांकि इस मामले पर किसी ने भी खुल कर कोई टिप्पणी नहीं की.