उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून पहुंचे ही अजय भट्ट बोले- मैं आ गया हूं, अब सब ठीक हो जाएगा

लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ बीजेपी को अपनी ही पार्टी के अंदर चल रहे द्वंद का सामना करना पड़ा. इनमें सबसे ज्यादा जो मामाला सुर्खियों में आया वो प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की नेम प्लेट को हटाने वाला रहा. इसके अलावा पार्टी में मंच और पोस्टर बैनरों को लेकर भी मन मुटाव की खबरें लगातार सामने आती रही.

देहरादून पहुंचे अजय भट्ट

By

Published : Apr 14, 2019, 6:16 PM IST

Updated : Apr 14, 2019, 7:49 PM IST

देहरादून: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. ऐसे में नैनीताल से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार अजय भट्ट वापस देहरादून लौट आये हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान अजय भट्ट बतौर प्रदेश अध्यक्ष खूब सुर्खियों में रहे. ये बात अलग है कि वे सीधे तौर पर इन मामलों से कहीं नहीं जुड़े रहे. कभी नेम प्लेट हटाने तो कभी पोस्टर बैनरों से अजय भट्ट की फोटो हटने के कारण वे चर्चाओं में रहे. ऐसे में देहरादून पहुंचते ही अजय भट्ट ने कहा कि अब मैं आ गया हूं तो सब ठीक हो जाएगा.

देहरादून पहुंचे अजय भट्ट.


लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ बीजेपी को अपनी ही पार्टी के अंदर चल रहे द्वंद का सामना करना पड़ा. इनमें सबसे ज्यादा जो मामाला सुर्खियों में आया वो प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की नेम प्लेट को हटाने वाला रहा. इसके अलावा मंच और पोस्टर बैनरों में जगह को लेकर भी पार्टी में मन मुटाव रहा. लोकसभा चुनाव के बावजूद कई लोग गाहे-बगाहे पार्टी में चल रही इन सब चीजों को एक नये बदलाव के तौर पर देख रहे थे. हालांकि इस मामले पर किसी ने भी खुल कर कोई टिप्पणी नहीं की.


लोकसभा चुनाव के बाद आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पार्टी कार्यालय पहुंचे. इस दौरना पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेश बंसल मौजूद नहीं रहे. बता दें कि अजय भट्ट के वापस आ जाने से नरेश बंसल फिर से पार्टी के महामंत्री हो गए हैं. अजय भट्ट के बीजेपी कार्यलय पहुंचने पर देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, पार्टी उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला सहित तमाम लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उनकी गैरमौजूदगी में उठे सवालों के जवाब में भट्ट ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब वे वापस आ गये हैं तो सब ठीक हो जाएगा.


भले ही अजय भट्ट ने हंसते-हसंते मीडिया के इस सवाल का जवाब दिया हो, लेकिन भट्ट के जवाब से साफ तौर पर समझा जा सकता है कि पार्टी में उनकी गैरमौजूदगी में कुछ तो उनके खिलाफ चल रहा था. जिसकी भनक भट्ट को जरूर रही होगी. जिसके कारण आज उन्होंने हसंते हुए कहा कि अब मैं आ गया हूं तो सब ठीक हो जाएगा.

Last Updated : Apr 14, 2019, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details