उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र ने की समीक्षा बैठक, टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश - देहरादून न्यूज

सचिवालय में आयोजित की गई टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन के निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इस प्रोजेक्ट को लेकर विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली.

सीएम त्रिवेंद्र ने ली बैठक

By

Published : Apr 23, 2019, 5:45 AM IST

Updated : Apr 23, 2019, 7:24 AM IST


देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सोमवार को सचिवालय में टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन निर्माण को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में रेल लाइन पर निर्माण कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई और रेल लाइन निर्माण में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया.

टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन के संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने समीक्षा बैठक ली.

सचिवालय में आयोजित की गई टनकपुर बागेश्वर रेलवे लाइन के निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इस प्रोजेक्ट को लेकर विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली तो वहीं बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के निर्माण कार्य को लेकर सरकार गंभीर है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि रेल लाइन के निर्माण से पहले जरूरी कागजी कार्रवाई और स्थानीय लोगों से जुड़े मसलों पर काम चल रहा है और इसको लेकर विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने कहा कि रेलवे लाइन के मार्ग में पड़ने वाले आवासीय क्षेत्र में विस्थापन से लेकर मुआवजा तक किसी भी प्रक्रिया में कोई कोताही न बरती जाए.

यह भी पढ़ेंः मसूरी में वेब सीरीज की शूटिंग, रस्किन बॉन्ड की भूतिया कहानी पर आधारित है 'परछाई'

आपको बता दें कि विगत सालों में निर्माण कार्यो को लेकर जिस तरह से घोटाले सामने आए हैं उसको देखते हुए त्रिवेंद्र सरकार द्वारा पूरे प्रयास किया जा रहा है कि उनके कार्यकाल में शुरू किए जा रहे निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरती जाए.

Last Updated : Apr 23, 2019, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details