उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 9 नई फायर यूनिट होगी स्थापित, 16 पदों पर की जाएंगी भर्तियां - देहरादून न्यूज

प्रदेश में लगातार बढ़ती आग की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस विभाग की मांग के अनुसार राज्य सरकार द्वारा राज्य के 9 जिलों में फायर यूनिट संख्या बढ़ाने का कदम उठाया गया है.

फायर यूनिट

By

Published : Jun 11, 2019, 11:31 PM IST

Updated : Jun 12, 2019, 12:01 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में विगत वर्षों की तुलना में हाल के वर्षों में आगजनी की घटनाएं काफी बढ़ी हैं. 15 फरवरी से 15 जून तक चले फायर सीजन के दौरान लगातार मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों में बेहताशा आग की घटनाएं सामने आईं हैं. आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा अब 9 अतिरिक्त फायर यूनिट की स्थापना की अधिसूचना जारी की गई है.

इतना ही नहीं उत्तराखंड शासन द्वारा नए फायर स्टेशनों के लिए दो अग्निशमन अधिकारी सहित 16 नए पद भी सृजित किये गए हैं. इस सम्बन्ध में एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस मुख्यालय द्वारा लंबे समय से प्रदेश के कई जिलों में फायर यूनिट का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था. जिसके आधार पर आखिरकार सरकार से इस प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए अधिसूचना जारी हो गई. उत्तराखंड शासन द्वारा मंगलवार को राज्य के विभिन्न जनपदों में फायर यूनिट बनाये जाने के लिए अधिसूचना जारी की गई

उत्तराखंड में 9 नये फायर यूनिट बनेंगे.

राज्य में 9 नए फायर यूनिट की सूची इस प्रकार है.

  • देहरादून- 2 (डोईवाला व त्यूणी)
  • पौड़ी गढ़वाल- 2 (श्रीनगर व थलीसैण)
  • टिहरी- 1 (घनसाली)
  • चमोली- 1 (बद्रीनाथ),
  • पिथौरागढ़-1 (डीडीहाट)
  • ऊधमसिंहनगर-1 (बाजपुर) व हरिद्वार-1 (भगवानपुर) के लिए 1-1

यह भी पढ़ेंः गंगा की लहरों पर 'रोमांच' का खेल, स्वच्छता को लेकर पर्यटक कर रहे ये काम

नए फायर यूनिट में 16 नए पद भी स्वीकृत किये गए हैं. जिसमें अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, 1-1 लीडिंग फायरमैन, 2-2 फायर सर्विस चालक व 6-6 फायरमैन के पद शामिल हैं.

प्रदेश में लगातार बढ़ती आग की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस विभाग की मांग के अनुसार राज्य सरकार द्वारा राज्य के 9 जिलों में फायर यूनिट संख्या बढ़ाने का कदम उठाया गया है. ऐसे में पुलिस मुख्यालय के मुताबिक शीघ्र ही चमोली के गैरसैण व उत्तरकाशी के पुरोला में भी 1-1 फायर यूनिट स्थापित होनी है.

Last Updated : Jun 12, 2019, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details