उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लकी ड्रॉ के नाम पर लगाया 7 करोड़ का चूना, पुलिस हिरासत में 'बंटी-बबली' - देहरादून न्यूज

कमेटी खिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. डीएल रोड निवासी एक दंपति द्वारा पिछले कई सालों से सैकड़ों लोगों से कमेटी  खिलाने के नाम पर लगभग 7 करोड़ की चपत लगाई गई.

7 करोड़ की चपत

By

Published : Apr 24, 2019, 7:17 AM IST

देहरादूनः देश के अनेक भागों में ठगों का गिरोह मौजूद है जो लोक लुभावने सपने दिखाकर भोली-भाली जनता को चूना लगाकर चंपत हो जाते हैं. अक्सर लकी ड्रा या फिर रकम दुगनी करने के नाम पर जनता को ठगा जाता है. राजधानी में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है.

'बंटी और बबली' ने लकी ड्रॉ के नाम पर 7 करोड़ की धोखाधड़ी की.

यहां कमेटी खिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. देहरादून कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डीएल रोड निवासी एक दंपति द्वारा पिछले कई सालों से सैकड़ों लोगों से कमेटी खिलाने के नाम पर लगभग 7 करोड़ की चपत लगाई गई.

इसके बाद पीड़ित लोगों ने मंगलवार को धारा चौकी का घेराव कर आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. वहीं पुलिस ने कमेटी (किट्टी ) के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले पति पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि पीड़ित लोगों का आरोप है कि पुलिस ठगी करने वाले दंपति को सुरक्षा देकर बचाने में जुटी है.

लकी ड्रॉ के जरिए लोगों को दिया जाता था लालच

अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई गंवाने वाले पीड़ित लोगों का आरोप है कि सैकड़ो लोगों से कमेटी के नाम ठगी करने वाले आरोपी जमील अहमद और उसकी पत्नी रूही उर्फ काकी द्वारा ज्वेलरी शॉप की आड़ में पिछले 6 वर्षों से 15 महीने की किट्टी खिलाई जाती थी जिसमें प्रतिमाह एक हजार रूपये जमा किया जाता था.

कमेटी की शुरुआत में लकी ड्रॉ के जरिए जिसका नाम शुरू की पांच कमेटी में आता था उसे आगे की रकम नहीं देना होता था और उसे 15 हजार रूपये मिल जाते थे. इसी लालच में लोग जुड़ते गए.

उधर आरोपी दंपति द्वारा दर्जनों एजेंट के जरिए शहर भर में सैकड़ों लोगों को लक्की ड्रॉ के झांसे में फंसाया गया और शुरुआती वर्षों में लोगों को लकी ड्रॉ के जरिए रुपए देने के साथ ही 15 महीने पूरे होने जमा राशि सहित एक हजार अतिरिक्त का भुगतान किया गया, लेकिन लगभग 7 करोड़ से अधिक की कमेटी जमा होने के बाद पिछले 6 माह से आरोपी दंपती पैसे देने के नाम पर लोगों को गुमराह करते जा रहे हैं.


आरोप है कि किट्टी खिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले पति-पत्नी में घंटाघर के समीप एमडीडीए कंपलेक्स में बाकायदा ज्वेलरी शॉप के साथ कंस्ट्रक्शन कंपनी का ऑफिस खोला हुआ था जिसके चलते लोगों को विश्वास में लिया जाता था.

पीड़ितों के अनुसार जमील अहमद और उनकी पत्नी रूही अब किसी को भी पैसे लौटाने में अपनी असमर्थता जता रहे हैं. ऐसे में सैकड़ों लोग अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई लुट जाने के चलते सदमे में हैं.

गरीब तबके के लोगों को ठगा गया

कमेटी खिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले दंपत्ति द्वारा देहरादून शहर के मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ गरीब तबके के परिवारों को भी अपने झांसे में फंसाकर ठगने की जानकारी सामने आई है

. रुपए गंवाने में ऐसी महिलाएं सामने आईं जिन्होंने बताया कि वह कोठी और बंगलों में नौकरानी का काम अपनी जमा पूंजी को कमेटी में जमा करते थे और आज उनकी मेहनत की कमाई को हड़प लिया गया है.

किट्टी में लाखों रुपए गंवाने वालों में ऐसे भी परिवार शामिल हैं जिन्होंने अपने बच्चों की शादी में लाखों रुपए किट्टी में जमा किए और आज शादी के वक्त उन्हें किट्टी संचालक दंपत्ति द्वारा रुपया वापस नहीं लौटाया जा रहा है. ऐसे में पीड़ित लोगों को कानूनी कार्रवाई से मदद की उम्मीद है.

उधर अपनी मेहनत की कमाई लुटा देने वाली दर्जनों महिलाएं देर शाम तक धारा चौकी में ही एकत्र होकर आरोपी दंपती खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करती रहीं.

यह भी पढ़ेंः राजधानी के 19 थानों में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे, एक साल तक रखा जाएगा रिकार्ड

वहीं पुलिस ने भी आरोपी महिला रूही उर्फ काकी और उसके पति को पुलिस सुरक्षा देकर जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की बात कही.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details