देहरादून: थान राजपुर पुलिस और रायपुर पुलिस ने राजधानी में घरों के ग्रिल, खिड़कियां तोड़कर चोरियों की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों दानिश और शमीम को गिरफ्तार किया है. दोनों शातिर पहले बंद पड़े घरों की रेकी करते थे उसके बाद बड़ी चालाकी से चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस को लंबे समय से दोनों की तलाश थी. पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों से लाखों की नकदी के साथ चोरी का सामान भी बरामद किया है.
राजधानी में लगातार कई दिनों से बंद घरों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. बीते कुछ दिनों पहले राजपुर क्षेत्र के रहने वाले विश्वजीत ने थाने में तहरीर दी थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनके बंद घर में चोरी कर सोने-चांदी के समान सहित 60 हजार की नकदी उड़ाई है. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी. जांच में पुलिस को पता चला कि इस तरह की घटनाएं थाना रायपुर में भी कई बार सामने आ चुकी हैं. साथ ही एक बात और सामने आई कि दोनों क्षेत्रों में चोरी की घटना करने वाले एक ही नंबर की मोटरसाइकिल का प्रयोग कर रहे हैं.
जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरटीओ की मदद से मोटरसाइकिल का पता लगाया. मोटरसाइकिल के मालिक का पता करते हुए पुलिस की एक टीम रुड़की पहुंची. जिसके बाद पुलिस रामपुर चुंगी रुड़की के पास से दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों से 1लाख 40 हजार रुपए के साथ ही सोने-चांदी का समान भी बरामद किया है.