उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिन में करते थे बंद घरों की रेकी और रात में चोरी, 'बाइक' बनी पुलिस की मददगार - Uttarakhand News

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने रायपुर और राजपुर क्षेत्र में हुई चोरियों की बात कबूल की है.  दोनों शातिर चोरों ने बताया कि वे चोरी करने से पहले घरों की रेकी किया करते थे. उसके बाद घर से खिड़की की ग्रिल और दरवाजे तोड़कर गहने और नकदी चोरी किया करते थे.

पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार.

By

Published : Jun 3, 2019, 7:59 PM IST

देहरादून: थान राजपुर पुलिस और रायपुर पुलिस ने राजधानी में घरों के ग्रिल, खिड़कियां तोड़कर चोरियों की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों दानिश और शमीम को गिरफ्तार किया है. दोनों शातिर पहले बंद पड़े घरों की रेकी करते थे उसके बाद बड़ी चालाकी से चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस को लंबे समय से दोनों की तलाश थी. पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों से लाखों की नकदी के साथ चोरी का सामान भी बरामद किया है.

पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार.

राजधानी में लगातार कई दिनों से बंद घरों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. बीते कुछ दिनों पहले राजपुर क्षेत्र के रहने वाले विश्वजीत ने थाने में तहरीर दी थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनके बंद घर में चोरी कर सोने-चांदी के समान सहित 60 हजार की नकदी उड़ाई है. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी. जांच में पुलिस को पता चला कि इस तरह की घटनाएं थाना रायपुर में भी कई बार सामने आ चुकी हैं. साथ ही एक बात और सामने आई कि दोनों क्षेत्रों में चोरी की घटना करने वाले एक ही नंबर की मोटरसाइकिल का प्रयोग कर रहे हैं.


पढ़ें-वन्यजीवों के रेस्क्यू के तरीकों पर वन मंत्री हरक सिंह से उठाए सवाल, बोले- पुराने उपकरणों से ही किया जा रहा काम

जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरटीओ की मदद से मोटरसाइकिल का पता लगाया. मोटरसाइकिल के मालिक का पता करते हुए पुलिस की एक टीम रुड़की पहुंची. जिसके बाद पुलिस रामपुर चुंगी रुड़की के पास से दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों से 1लाख 40 हजार रुपए के साथ ही सोने-चांदी का समान भी बरामद किया है.

पढ़ें-यूं ही कामयाबी के शिखर पर नहीं पहुंचे निशंक, बेटियों ने निभाई बड़ी भागीदारी

पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने रायपुर और राजपुर क्षेत्र में हुई चोरियों की बात कबूल की है. दोनों शातिर चोरों ने बताया कि वे चोरी करने से पहले घरों की रेकी किया करते थे. उसके बाद घर से खिड़की की ग्रिल और दरवाजे तोड़कर गहने और नकदी चोरी किया करते थे.

पढ़ें-सूरत कांड से भी नहीं लिया सबक, हल्द्वानी में कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा राम भरोसे

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि राजपुर और रायपुर क्षेत्रो में चोरी की घटनाओं को देखते हुए दोनों थानों की टीमें बनाई गई थी. जिसके लिए दोनों थानों की टीमें जांच में लगी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को रामपुर चुंगी से गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि इन आरोपियों के द्वारा की गई चोरी का 90 प्रतिशत सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details