देहरादून: 108 सेवा के पूर्व कर्मचारी लगातार समायोजन और समान वेतन की मांग पर अड़े हुए हैं. जिसे लेकर शुक्रवार को कर्मचारियों ने लैंसडाउन चौक पर नौकरशाही का पुतला दहन किया. बीते 60 दिनों से धरने पर बैठे 108 सेवा के पूर्व कर्मचारियों ने कुछ दिन पहले विधानसभा व सचिवालय कूच किया था. लेकिन बावजूद इसके उनकी मांगों का निस्तारण नहीं हो सका.
समान वेतन में समायोजित किए जाने की मांग पर डटे 108 सेवा के सैकड़ों पूर्व कर्मियों ने शुक्रवार को एक बार फिर से नौकरशाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी आंदोलनकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अब अगर जल्द से जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वो आंदोलन को बड़े स्तर पर ले जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
पढ़ें-ऊर्जा के क्षेत्र में उतरा इंडियन ऑयल, 64 लाख की लागत से लगाया सोलर प्लांट
पुतला दहन के दौरान 108 सेवा कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विपिन जमलोकी ने कहा कि वो अपनी मांगों को लेकर बीते 60 दिनों से धरने पर बैठे हैं. पिछले 56 दिनों से उनका क्रमिक अनशन जारी है. लेकिन राज्य सरकार उनकी जायज मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. जिसके कारण उन्हें सड़क पर उतरना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि बीते 11 सालों से सेवाएं देने वाले 108 सेवा के पूर्व कर्मचारियों को समायोजित करने के लिए निविदा में कोई नियम व शर्ते नहीं जोड़ी गई हैं. जिसके कारण उत्तराखंड के करीब 717 युवा बेरोजगार हो गए.