उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

योजनाओं की नहीं दी जा रही जानकारी, जिला पंचायत सदस्यों ने जताया एतराज - जिला पंचायत के सदस्यों ने डीएम से की मुलाकात

बागेश्वर में जिला पंचायत के सदस्यों ने समस्यों के समाधान को लेकर डीएम से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने जिला पंचायत पर बंदरबांट का आरोप लगाया है.

Bageshwar
सदस्यों ने जताई नाराजगी

By

Published : Jun 5, 2021, 11:02 AM IST

बागेश्वर: जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों ने उनकी जानकारी के बिना क्षेत्र की योजनाएं तैयार करने पर नाराजगी जताई है. सदस्यों ने सीडीओ और डीएम को ज्ञापन देकर जिला पंचायत के भीतर बंदरबांट होने का आरोप लगाया. डीएम से प्रभारी मंत्री की बैठक में जिपं सदस्यों को भी बुलाने की मांग की.

जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी के नेतृत्व में निर्वाचित सदस्यों के शिष्टमंडल ने डीएम विनीत कुमार से मुलाकात की. ऐठानी ने बताया कि कुछ पार्टी विशेष क‌े लोग जनप्रति‌निधियों से जिला योजना के तहत योजनाओं के प्रस्तावित होने की बात कर रहे हैं.

जबकि ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों को इसकी जानकारी तक नहीं है. कहा‌ कि जिला पंचायत निर्वाचित लोगों को अंधेरे में रखकर योजनाएं प्रस्तावित कर रही है, जोकि सरासर गलत है. उन्होंने जिला पंचायत के भीतर बंदरबांट का आरोप लगाते हुए कहा कि

पढ़ें:सीएम तीरथ ने किया कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण, कहा- जल्द खुलेंगे बाजार

जिला पंचायत के सदस्यों ने डीएम से प्रभारी मंत्री के भ्रमण कार्यक्रम की सूचना निर्वाचित सदस्यों को भी देने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details