बागेश्वर: जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों ने उनकी जानकारी के बिना क्षेत्र की योजनाएं तैयार करने पर नाराजगी जताई है. सदस्यों ने सीडीओ और डीएम को ज्ञापन देकर जिला पंचायत के भीतर बंदरबांट होने का आरोप लगाया. डीएम से प्रभारी मंत्री की बैठक में जिपं सदस्यों को भी बुलाने की मांग की.
जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी के नेतृत्व में निर्वाचित सदस्यों के शिष्टमंडल ने डीएम विनीत कुमार से मुलाकात की. ऐठानी ने बताया कि कुछ पार्टी विशेष के लोग जनप्रतिनिधियों से जिला योजना के तहत योजनाओं के प्रस्तावित होने की बात कर रहे हैं.