बागेश्वर: बैजनाथ झील में नहाते समय एक युवक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक युवक अल्मोड़ा जिले के सीलगांव का रहने वाला है. थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश बिष्ट ने बताया कि रविवार को कौसानी से कुछ युवक बैजनाथ मंदिर घूमने आए थे. गर्मी अधिक होने की वजह से वीटू आर कौसानी में कार्यरत एक युवक झील में नहाने चला गया. इस दौरान वह डूब गया. आनन-फानन में लोगों ने उसे झील से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बागेश्वर के बैजनाथ झील में नहाते समय डूबा युवक, मौत - तक युवक अल्मोड़ा जिले के सीलगांव का रहने वाला
बागेश्वर के बैजनाथ झील में डूबने से युवक की मौत हो गई है.
बागेश्वर के बैजनाथ झील में नहाते समय डूबा युवक
मृतक तुषार बिष्ट (21) पुत्र प्रदीप सिंह बिष्ट सीलगांव, बाड़ेछीना, अल्मोड़ा का निवासी है. उन्होंने बताया कि मृतक के स्वजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि स्वजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:तिलवाड़ा पुलिस चौकी के CCTV में कैद हुआ गुलदार, वीडियो वायरल