बागेश्वर: शहर में यूथ कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में पेट्रोल पंप के समीप पीएम मोदी के पोस्टरों पर कालिख पोत कर विरोध जताया है.
बता दें कि यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दामों के विरोध में बागेश्वर पेट्रोल पंप में केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष कवि जोशी ने बताया कि जिस प्रकार लगातार पिछले 1 सालों से पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में वृद्धि हो रही है उस कारण आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है.