उत्तराखंड

uttarakhand

बागेश्वर: अग्निवीर भर्ती परीक्षा में हुआ असफल तो युवक ने किया सुसाइड, मचा कोहराम

By

Published : Nov 1, 2022, 3:29 PM IST

बागेश्वर के कपकोट में एक युवक ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा में असफल होने पर आत्महत्या कर ली. युवक ने आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाले स्टेट्स लगाए थे. जिसे देखकर परिजनों को अनहोनी की आशंका सताई थी. कुछ ही देर बाद परिजनों को युवक घर के पास ही तड़पता हुआ मिला था.

Agniveer Suicide Bageshwar
युवक ने किया सुसाइड

बागेश्वरःअग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती में चयन न होने पर कपकोट निवासी एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक अग्निवीर परीक्षा में असफल हो गया था. जिससे क्षुब्ध होकर उसने मौत को गले लगा लिया. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर जिले के कपकोट थाना क्षेत्र के फरसाली मल्ला देश निवासी 21 वर्षीय कमलेश गोस्वामी पुत्र हरीश गिरी गोस्वामी लंबे समय से सेना की तैयारी कर रहा था. बीती अगस्त महीने में अग्निवीर भर्ती के तहत फिजिकल परीक्षा दी थी. जिसमें वो सफल हो गया था. जिसके बाद सोमवार को अग्निवीर रिटर्न का रिजल्ट आया. जिसमें उसे सफलता नहीं मिली तो वो काफी क्षुब्ध हो गया.

अग्निवीर भर्ती परीक्षा में हुआ असफल तो युवक ने किया सुसाइड.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी का केदार भंडारी कई दिनों से लापता, पिता ने लगाई बेटे को खोजने की गुहार

बताया जा रहा है कि कमलेश ने सल्फास की गोली खा ली थी. जिसके परिजनों ने कमलेश को आनन फानन में कपकोट चिकित्सालय पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

आत्महत्या से पहले स्टेटस लगाकर जताई पीढ़ाःअपनी योग्यता के बल पर अग्निवीर बनने के सपने संजोए कमलेश ने आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया में कुछ स्टेटस डाले थे. जिसे देखने के बाद ही परिजन समझ गए थे कि कमलेश तनाव में है और वो अनहोनी कर सकता है. जिसके बाद उसकी तलाश की तो वो घर के पास ही तड़पता हुआ मिला.

काफी भावुक करने वाले अलग-अलग स्टेटसों में कमलेश कह रहा है कि उसके पास एनसीसी का सी सर्टिफिकेट (NCC C Certificate) होने और अन्य परीक्षाओं में पूर्ण अंक होने के बाद भी उसे असफल घोषित किया है. जो कि सिस्टम की लापरवाही है.

वहीं, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी (Former District Panchayat President Harish Aithani) का कहना है कि फिजिकल में उसके पूरे नंबर थे. ऐसे में उसका चयन न होना संदेश के घेरे में है. उन्होंने युवाओं से इस तरह के कदम न उठाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details