बागेश्वरःअग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती में चयन न होने पर कपकोट निवासी एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक अग्निवीर परीक्षा में असफल हो गया था. जिससे क्षुब्ध होकर उसने मौत को गले लगा लिया. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर जिले के कपकोट थाना क्षेत्र के फरसाली मल्ला देश निवासी 21 वर्षीय कमलेश गोस्वामी पुत्र हरीश गिरी गोस्वामी लंबे समय से सेना की तैयारी कर रहा था. बीती अगस्त महीने में अग्निवीर भर्ती के तहत फिजिकल परीक्षा दी थी. जिसमें वो सफल हो गया था. जिसके बाद सोमवार को अग्निवीर रिटर्न का रिजल्ट आया. जिसमें उसे सफलता नहीं मिली तो वो काफी क्षुब्ध हो गया.
बताया जा रहा है कि कमलेश ने सल्फास की गोली खा ली थी. जिसके परिजनों ने कमलेश को आनन फानन में कपकोट चिकित्सालय पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.