बागेश्वर: भारी बारिश से पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि युवक घर का सामान लेने बाजार गया हुआ था और लौटते समय ये हादसा हुआ.
शामा बाजार से सामान लेकर घर लौट रहे भनार गांव निवासी गिरीश चन्द्र (37) सिंह पुत्र गोविन्द सिंह पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आ गया. जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उप प्रधान नरेंद कोरंगा ने बताया कि मृतक रोजमर्रा का सामान लेने शामा बाजार गया था. शामा बाजार से सामान ले कर घर जाते समय भारी बारिश होने से पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे. गिरीश के सिर पर पत्थर से चोट लगने से वो रास्ते से नीचे गहरी खाई में गिर गया. फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.