बागेश्वरःउत्तराखंड में 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरू हो गई है. प्रदेश के सभी जिलों में योग दिवस सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day ) पर जनता की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के लिए अभ्यास किया जा रहा है. इसी के तहत बागेश्वर जिले के सरयू तट पर योग का अभ्यास किया गया. योगाभ्यास में जिलाधिकारी विनीत कुमार समेत जिले के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया. योगाभ्यास में शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए चक्रासन, हलासन, सूर्य नमस्कार सहित ध्यान का अभ्यास कराया गया. इस मौके पर गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली गई.
बागेश्वर और पौड़ी में योग सप्ताह की शुरुआत, DM समेत अधिकारियों ने किया योगाभ्यास - पौड़ी में योग सप्ताह की शुरुआत
बागेश्वर और पौड़ी समेत प्रदेशभर में योग सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. बागेश्वर के सरयू तट और पौड़ी के कंडोलिया के थीम पार्क पर अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह की शुरुआत की गई. योगाभ्यास में डीएम समेत जिले के कई अधिकारियों ने शिरकत की. यह योगाभ्यास 15 से 20 जून तक किया जाएगा. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे भारत में मनाया जाएगा.
पतंजलि योग पीठ के योगाचार्य केवलानंद जोशी ने कहा कि भारतीय योग व ध्यान से मन में प्रसन्नता आती है. योग से जीवन के सर्वांगीण विकास के साथ ही शांति का अनुभव होता है. उन्होंने कहा कि योग को हमें अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए. यदि योग को अपना लिया जाए तो बीमारियां कोसों दूर रहेंगी.
ये भी पढ़ेंः International Yoga Day: उत्तराखंड के 75 हेरिटेज स्थल पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
योग सप्ताह की शुरुआतःपौड़ी में 'सब रोगों का एक ही समाधान, योग करो सुबह और शाम' की तर्ज पर कंडोलिया के थीम पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह की शुरुआत की गई. जिला प्रशासन के तत्वाधान में 15 से 20 जून तक जिले के आधा दर्जन स्थानों पर योग का आयोजन किया जाएगा. जबकि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को परमार्थ निकेतन में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. योग दिवस पर सीएम धामी समेत मंत्री व विधायक भी हिस्सा लेंगे.