उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वरः महिला श्रमिकों ने SDM कार्यालय पर दिया धरना, श्रम अधिकारी लगाए भ्रष्टाचार के आरोप - एसडीएम कार्यालय पर महिला श्रमिकों का धरना

बागेश्वर में एसडीएम कार्यालय पर महिला श्रमिकों ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया. उन्होंने कहा कि श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रमिकों के साथ छलावा कर रहा है. कुछ लोगों को ही राशन, उपकरण और कंबल आदि का वितरण ‌हो रहा है, बाकी लोगों को परेशान किया जा रहा है.

bag
बागेश्वर

By

Published : Jan 3, 2022, 8:33 PM IST

बागेश्वरःश्रम विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज महिला श्रमिकों ने बागेश्वर में जुलूस निकाला. श्रमिकों ने तहसील परिसर में धरना देकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने प्रशासन से मामले का संज्ञान लेने और श्रमिकों को रोजाना बुलाकर बिना सामग्री वितरण किए बैरंग वापस लौटाने के मामले की जांच करने की मांग की. वहीं, एसडीएम से वार्ता के बाद श्रमिकों ने धरना खत्म किया.

सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण के नेतृत्व में श्रम विभाग में कंबल, छाता आदि सामग्री लेने पहुंची महिला श्रमिकों को एक बार फिर सामग्री वितरित नहीं की गई. इससे बागेश्वर, गरुड़, खरही मंडल क्षेत्र की महिला श्रमिकों ने आक्रोशित होकर श्रम विभाग के कार्यालय से एसबीआई तिराहा, गोमती पुल, तहसील मार्ग होते हुए तहसील परिसर तक जुलूस निकाला. इसके बाद एसडीएम कार्यालय के सामने श्रमिक धरने पर बैठ गए.

ये भी पढ़ेंः BJP विधायक सौरभ बहुगुणा के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने कहा कि श्रम विभाग रोजाना श्रमिकों को उत्पीड़ित करने का कार्य कर रहा है. श्रमिकों को संदेश देकर सामग्री वितरण के लिए बुलाया जाता है. पूरे दिन लाइन में लगाने के बाद शाम को बैरंग लौटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रमिकों के साथ छलावा कर रहा है.

कुछ लोगों को ही राशन, उपकरण और कंबल आदि का वितरण ‌हो रहा है, बाकी लोगों को परेशान किया जा रहा है. श्रमिकों ने मामले को लेकर एसडीएम हरगिरी से बात की. एसडीएम ने मामले का स्वयं संज्ञान लेने और ब्लॉकवार सामग्री वितरित कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद श्रमिकों ने धरना खत्म किया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details