बागेश्वरःश्रम विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज महिला श्रमिकों ने बागेश्वर में जुलूस निकाला. श्रमिकों ने तहसील परिसर में धरना देकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने प्रशासन से मामले का संज्ञान लेने और श्रमिकों को रोजाना बुलाकर बिना सामग्री वितरण किए बैरंग वापस लौटाने के मामले की जांच करने की मांग की. वहीं, एसडीएम से वार्ता के बाद श्रमिकों ने धरना खत्म किया.
सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण के नेतृत्व में श्रम विभाग में कंबल, छाता आदि सामग्री लेने पहुंची महिला श्रमिकों को एक बार फिर सामग्री वितरित नहीं की गई. इससे बागेश्वर, गरुड़, खरही मंडल क्षेत्र की महिला श्रमिकों ने आक्रोशित होकर श्रम विभाग के कार्यालय से एसबीआई तिराहा, गोमती पुल, तहसील मार्ग होते हुए तहसील परिसर तक जुलूस निकाला. इसके बाद एसडीएम कार्यालय के सामने श्रमिक धरने पर बैठ गए.