बागेश्वर: सीएए और एनआरसी को लेकर भाजपा सरकार लगातार लोगों को जागरुक कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य पत्रकारों से रूबरू हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम सताए हुए लोगों के हित के लिए है. लेकिन विपक्ष सरकार की राह में बाधा डालते हुए आम लोगों को गुमराह कर रही है. जिससे राष्ट्र का विकास भी बाधित हो रहा है.
महिला कल्याण एंव बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस कानून को आजादी के तुरंत बाद लागू हो जाना चाहिए था. लेकिन अब देश के प्रधानमंत्री मोदी ने साहसिक कदम उठाते हुए इस कानून को लागू करवाया है. इस कानून का मकसद पाकिस्तान, बंग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे देशों में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार लोगों को भारत में नागरिकता देना है न की देश के लोगों की नागरिकता वापस लेना.