उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NRC और CAA देश हित में साहसिक कदम: रेखा आर्य - Main News of Bageshwar

भाजपा द्वारा सीएए और एनआरसी पर जनता को जागरुक करने के लिए शनिवार को महिला कल्याण एंव बाल विकास मंत्री रेखा आर्य पत्रकारों से रूबरू हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कानून का मकसद धार्मिक उत्पीड़न के शिकार लोगों को भारत में नागरिकता देना है न की देश के लोगों की नागरिकता वापस लेना.

Women Welfare and Child Development Minister Rekha Arya News
महिला कल्याण एंव बाल विकास मंत्री रेखा आर्य

By

Published : Jan 4, 2020, 10:43 PM IST

बागेश्वर: सीएए और एनआरसी को लेकर भाजपा सरकार लगातार लोगों को जागरुक कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य पत्रकारों से रूबरू हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम सताए हुए लोगों के हित के लिए है. लेकिन विपक्ष सरकार की राह में बाधा डालते हुए आम लोगों को गुमराह कर रही है. जिससे राष्ट्र का विकास भी बाधित हो रहा है.

महिला कल्याण एंव बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस कानून को आजादी के तुरंत बाद लागू हो जाना चाहिए था. लेकिन अब देश के प्रधानमंत्री मोदी ने साहसिक कदम उठाते हुए इस कानून को लागू करवाया है. इस कानून का मकसद पाकिस्तान, बंग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे देशों में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार लोगों को भारत में नागरिकता देना है न की देश के लोगों की नागरिकता वापस लेना.

CAA और NRC को लेकर किया जागरुक.

ये भी पढ़ें:सरकार के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तानी मुट्ठी, मांगों को लेकर किया सीएम आवास कूच

साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को विभाजित करने का काम कर रही है. जिसके चलते भोले-भाले लोगों को भड़काकर विपक्ष देश में अराजकता का माहौल पैदा करने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details