बागेश्वर: बीपीएल कार्डों को कार्डधारक की मर्जी के बगैर निरस्त कर उन्हें एपीएल में तब्दील किए जाने पर मंडलसेरा की महिलाएं भड़क गईं. नाराज महिलाओं ने जिला पूर्ति कार्यालय में धरना दिया. यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा जिनके परिवार में सरकारी कर्मचारी हैं, उनके कार्ड अभी बचे हैं. जबकि उनके कार्डों को जबरन निस्तर कर दिया गया है. उनके यहां कोई भी सरकारी कर्मचारी नहीं है. उन्होंने इस तरह की मनमानी दूर करने की मांग की.
मंडलसेरा की महिलाओं ने जिला पूर्ति कार्यालय में प्रदर्शन किया. यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए वे धरने पर बैठ गईं. यहां हुई सभा में महिलाओं ने कहा पूर्ति विभाग ने उनके राशन कार्डों को निरस्त कर दिया है. उन्हें सरकारी राशन से वंचित कर दिया गया है. महिलाओं का कहना है कि उनके परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं है, फिर भी उनके राशन कार्डों को निरस्त कर दिया गया है.