बागेश्वर:कोरोना वायरस के चलते पूरा देश सतर्क है. वहीं, कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए बागेश्वर पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है. एसपी रचिता जुयाल के निर्देश पर पुलिस लाइन में तैनात महिला आरक्षी इन दिनों मास्क बनाने में जुटी हुई हैं. मास्क बनाने के बाद इन्हें सैनेटाइज कर अपनी ड्यूटी दे रहे पुलिस के जवानों को वितरित किया जाएगा.
एसपी रचिता जुयाल के निर्देश के बाद पुलिस लाइन में तैनात महिला आरक्षी ममता और मुख्य आरक्षी गोविंदी टम्टा इन दिनों मास्क बनाने में जुटी हुई हैं. जिले में लॉकडाउन के दौरान हाई रिस्क जोन में रहकर जो पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं, उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें और अन्य जरुरतमंद लोगों ये मास्क वितरित किये जाएंगे.