उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: एसपी की पहल पर महिला आरक्षी बना रहीं मास्क, जरुरतमंदों को किए जाएंगे वितरित - corona lockdown

एसपी रचिता जुयाल के निर्देश के बाद पुलिस लाइन में तैनात महिला आरक्षी इनदिनों मास्क बनाने में जुटी हुई हैं. पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसपी रचिता जुयाल में सभी कर्मियों को मास्क उपलब्ध कराने के लिए महिला पुलिस कर्मियों के सहयोग से मास्क बनाने का बीड़ा उठाया है.

women police
महिला पुलिस

By

Published : Apr 10, 2020, 12:23 PM IST

बागेश्वर:कोरोना वायरस के चलते पूरा देश सतर्क है. वहीं, कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए बागेश्वर पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है. एसपी रचिता जुयाल के निर्देश पर पुलिस लाइन में तैनात महिला आरक्षी इन दिनों मास्क बनाने में जुटी हुई हैं. मास्क बनाने के बाद इन्हें सैनेटाइज कर अपनी ड्यूटी दे रहे पुलिस के जवानों को वितरित किया जाएगा.

महिला पुलिस बना रहीं मास्क.

एसपी रचिता जुयाल के निर्देश के बाद पुलिस लाइन में तैनात महिला आरक्षी ममता और मुख्य आरक्षी गोविंदी टम्टा इन दिनों मास्क बनाने में जुटी हुई हैं. जिले में लॉकडाउन के दौरान हाई रिस्क जोन में रहकर जो पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं, उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें और अन्य जरुरतमंद लोगों ये मास्क वितरित किये जाएंगे.

पढ़ें:'मैंगो मैन' हाजी कलीमुल्लाह खां का हुनर, एक ही पेड़ पर 300 किस्म के आम

एसपी रचिता जुयाल ने बताया कि पुलिस में तैनात महिला पुलिस जो सिलाई का काम जानती हैं उन्होंने आगे बढ़ कर मास्क बनाने का फैसला किया है. वहीं कई पुलिस कर्मियों की पत्नियां भी इस कार्य में सहयोग करने आगे आ रही हैं. प्रथम चरण में ये मास्क ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को दिए जाएंगे. उसके बाद अन्य जरुरतमंदों को ये मास्क वितरित किए जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details